Welcome to Shree Shanidham Trust

धनु राशि SAGITTARIUS 2021

धनु राशि 2020
धनु राशि वालों के लिए यह वर्ष राशि अधिपति बृहस्पतिदेव, सूर्यदेव, बुधदेव, शनिदेव, केतुदेव के साथ स्वराशि धनु में लग्न भाव से गोचर कर रहा हैं। चंद्रदेव कुंभ राशि तीसरे भाव से, मंगलदेव वृश्चिक राशि बारहवें भाव से, शुक्रदेव मकर राशि दूसरे भाव, राहुदेव मिथुन राशि सप्तम भाव से गोचर कर रहा हैं।
 
बृहस्पतिदेव 30 मार्च को मकर राशि दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे। 14 मई को वक्री होंगे और वक्री अवस्था में 30 जून को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। धनु राशि में 13 सितंबर को मार्गी होंगे और 20 नवंबर को पनु: मकर राशि में दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे।
बृहस्पतिदेव 10 जनवरी 2020 को पूर्व में उदय, 
 
सूर्यदेव वर्ष प्रारंभ में धनु राशि लग्न भाव में, 14 जनवरी मकर राशि दूसरे भाव में, 13 फरवरी कुंभ राशि तीसरे भाव में, 14 मार्च मीन राशि चौथे भाव में, 13 अप्रैल मेष राशि पंचम भाव में, 14 मई वृषभ राशि छठे भाव में, 14 जून मिथुन राशि सप्तम भाव में, 16 जुलाई कर्क राशि अष्टïम भाव, 16 अगस्त सिंह राशि नवम भाव, 16 सितंबर कन्या राशि दशम भाव, 16 अक्टूबर तुला राशि ग्यारहवें भाव, 16 नवंबर वृश्चिक राशि बारहवें भाव, 15 दिसंबर धनु राशि लग्न भाव से गोचर कर रहे हैं।
 
मंगलदेव वर्ष प्रारंभ में वृश्चिक राशि बारहवें भाव में, 7 फरवरी 2020 धनु राशि लग्न भाव में, 22 मार्च मकर राशि दूसरे भाव में, 14 मई कुंभ राशि तीसरे भाव में, 18 जून मीन राशि चौथे भाव में, 16 अगस्त मेष राशि पंचम भाव में, 10 सितंबर को मेष राशि में वक्री अवस्था में, 4 अक्टूबर को मीन राशि में वक्री अवस्था में चौथे भाव में, 14 नवंबर को मार्गी, 14 दिसंबर को मेष राशि पंचम से प्रवेश करेंगे।
 
बुधदेव वर्ष प्रारंभ में धनु राशि लग्न भाव, 13 जनवरी मकर राशि दूसरे भाव, 30 जनवरी कुंभ राशि तीसरे भाव, 17 फरवरी कुंभ राशि में वक्री, 10 मार्च कुंभ राशि में मार्गी, 7 अप्रैल मीन राशि चतुर्थ भाव, 25 अप्रैल मेष राशि पंचम भाव, 9 मई वृषभ राशि छठे भाव, 24 मई मिथुन राशि सप्तम भाव, 18 जून मिथुन राशि में वक्री अवस्था, 12 जुलाई को मिथुन राशि में मार्गी, 2 अगस्त को कर्क राशि में अष्टïम भाव, 17 अगस्त को सिंह राशि में नवम भाव, 2 सितंबर कन्या राशि दशम भाव, 22 सितंबर तुला राशि ग्यारहवें भाव में, 14 अक्टूबर को तुला राशि में वक्री अवस्था में, 3 नवंबर को मार्गी तुला राशि में, 28 नवंबर को वृश्चिक राशि बारहवें भाव में, 17 दिसंबर को धनु राशि लग्न भाव में प्रवेश करेंगे।
 
बुधदेव 29 जनवरी को पश्चिम में उदय, 19 फरवरी को वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 3 मार्च को पूर्व में उदय, 23 अप्रैल पूर्व में अस्त, 16 मई पश्चिम में उदय, 22 जून वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 9 जुलाई वक्री अवस्था में पूर्व में उदय, 5 अगस्त पूर्व में अस्त, 1 सितंबर को पश्चिम में उदय, 20 अक्टूबर को वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 31 अक्टूबर को वक्री अवस्था में पूर्व में उदय, 26 नवंबर को पूर्व में अस्त, 
 
शुक्रदेव वर्ष प्रारंभ में मकर राशि दूसरे भाव में, 8 जनवरी कुंभ राशि तीसरे भाव में, 2 फरवरी मीन राशि चौथे भाव में, 28 फरवरी मेष राशि पंचम भाव में, 28 मार्च वृषभ राशि छठे भाव, 13 मई वक्री अवस्था वृषभ राशि छठे भाव, 25 जून मार्गी वृषभ राशि छठे भाव में, 1 अगस्त मिथुन राशि सप्तम भाव, 1 सितंबर कर्क राशि अष्टïम भाव, 28 सितंबर सिंह राशि नवम भाव, 23 अक्टूबर कन्या राशि दशम भाव और 16 नवंबर तुला राशि ग्यारहवें भाव, 11 दिसंबर वृश्चिक राशि बारहवें भाव से प्रवेश करेंगे।
शुक्रदेव 31 मई 2020 को पश्चिम में अस्त, 9 जून 2020 को पूर्व में उदित।
 
शनिदेव 24 जनवरी धनु राशि लग्न भाव से और 24 जनवरी को मकर राशि दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे। 11 मई को शनिदेव को वक्री होंगे और 29 सितंबर को मार्गी होंगे।
शनिदेव 30 जनवरी 2020 को पूर्व में उदय
 
राहुदेव वर्ष प्रारंभ में मिथुन राशि सप्तम भाव में गोचर कर रहा हैं। 23 सितंबर से वृषभ राशि छठे भाव से गोचर करेगा।
 
* धनु राशि वालों के लिए वर्ष 2020 अच्छा रहेगा। कार्यों में मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
* धनु राशि के सभी जातक-जातिकाओं के लिए इस वर्ष शनिदेव की अपार कृपा बरसेगी। क्योंकि देवाधिदेव शनिदेव स्वराशि दूसरे भाव से गोचर कर रहे हैं।
* आप सभी से निवेदन है कि साढ़ेसाती का अंतिम चरण है और इस साढ़ेसाती से कहीं भयभीत होने की आवश्यकता नहीं हैं।
* कड़ी मेहनत, कठिन परिश्रम से कॅरियर और कारोबार में वांछित सफलता मिलने से मन में उत्साह भरा रहेगा। साथ ही अपनों के सहयोग से सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे।
* राजनैतिक मित्रों के सहयोग से कॅरियर और कारोबार में विस्तार का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक सरोकार बढ़ेगा।
* आर्थिक सुदृढ़ता आएगी। धन प्राप्ति के स्रोत बढ़ेंगे। 
* वर्ष प्रारंभ में राशि अधितपति बृहस्पतिदेव स्वराशि धनु में सूर्यदेव, बुधदेव, शनिदेव, केतुदेव के साथ पंचग्रही योग में गोचर कर रहे हैं।
* मान-सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक सुयश बढ़ेगा। प्रभावशाली लोगों से मित्रता बढ़ेगी। 
* मन की बेचैनी व असंतोष से पीछा छुटेगा।
* यदि आप कारोबार में है तो विदेशी कंपनियों के साथ व्यापार करने का सुअवसर प्राप्त होगा। परंतु साझेदारी में सावधानी अपेक्षित है इस बात का ध्यान रखें। धन लाभ अवश्य मिलेगा।
* इस साल आपके रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। 
* निजी संपत्ति की बढ़ोतरी के प्रबल योग हैं। परंतु इसके साथ अनावश्यक खर्चे भी बढ़ सकते हैं थोड़ा उस पर भी ध्यान देंगे।
* मार्च प्रारंभ से लेकर जून अंत तक आप अपना बैंक बैलेंस बढ़ा सकते हैं क्योंकि यह समय बचत का हैं। भूमि-भवन वाहनादि की प्राप्ति का योग भी हैं।
* इस दौरान किया गया पूंजी निवेश भविष्य के लिए आपके लिए मील का पत्थर साबित होगा। पैतृक संपत्ति के मसले निपटेंगे।
* घर-परिवार का वातावरण मनोनुकूल रहेगा। परिवार के सभी सदस्यों में आपसी तालमेल बना रहेगा।
* बृहस्पतिदेव का दूसरे भाव में गोचर पारिवारिक सुख सौहार्द पूर्ण वातावरण के लिए मनोनुकूल रहेगा।
* परिवार के सदस्य एक साथ बैठेंगे। पारिवारिक मसलें सभी एक साथ बैठ कर सहजता से निपटायेंगे।
* घर में भाई बहनों का प्यार, माता-पिता का आशीर्वाद व सहयोग आपको मिलता रहेगा।
* हां, एक बात जरूर है कि इस वर्ष आपको निजी कार्यों की वजह से थोड़ा परिवार से दूर रहना पड़ेगा। विशेषकर कारोबार को लेकर देश-विदेश की यात्राएं लगी रहेगी।
* बृहस्पतिदेव 14 मई को वक्री होंगे और वक्री अवस्था में 30 जून को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। 11 मई को शनिदेव को वक्री होंगे और 29 सितंबर को मार्गी होंगे।
* इस समय यदि आपने विवादित सौदों में पूंजी निवेश किया तो कारोबार में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
* व्यर्थ की दिखावे बाजी से धन हानि व व्यर्थ का खर्च बढ़ सकता है। 
* कानों के कच्चे रहने की वजह से यह समय पारिवारिक कलह का संकेत भी  दे रहा है, सजग रहें। सुनी-सुनायी बातों पर विश्वास नहीं करें।
* अनावश्यक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
* रोजगार संबंधी उठापटक मन को परेशान करेगी।
* जो लोग नौकरी में है पदोन्नति को लेकर परेशान होंगे।
* प्रतिकूल स्थान परिवर्तन की संभावना भी नजर आ रही है।
* इसके बाद का समय पुन: आपके लिए अनुकूल व लाभकारी हैं। 
* नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। 
* जिस विभाग में आप काम करते हैं उसमें आपका महत्व व गरिमा बढ़ेगी। 
* धन लाभ के स्रोत बढ़ेंगे। 
* आपका सहज स्वभाव, आपकी कार्यशैली, इस समय आपको सफ लता प्रदान कराने में अत्याधिक सहायक रहेगा। 
* और यदि आप फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं तो यह समय आपके लिए पूर्ण सफलता व लाभ के लिए नजर आ रहा है।
* शिक्षा के दृष्टिïकोण से यह वर्ष विद्यार्थियों के लिए कठिन परिश्रम का रहेगा। परंतु परीक्षा परिणाम मनोनुकूल रहेंगे।
* हां, एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपकी एकाग्रता भंग नहीं हो।
* यात्राओं के दृष्टिकोण से यह वर्ष इतना अनुकूल नजर नहीं आ रहा है।
* यात्राओं में व्यर्थ का कष्ट उठाना पड़ सकता है। यात्राओं में लाभ प्राप्ति की संभावना नहीं के बराबर है।
आगे मैं आपको व्यवसाय, परिवार, युवा वर्ग, विद्यार्थी, यात्रा व स्वास्थ्य पर अलग-अलग विशेष रूप से जानकारी दूंगा। परंतु मेरा आपसे अनुरोध है कि मैं प्रजापिता ब्रह्मïा नहीं हूंं जो आपके भविष्य के बारे में सौ प्रतिशत भविष्य वाणी कर सकूं। मैं तो मात्र अपने निज अनुभव के आधार पर अपने अनुभव को आपके सामन बांटने आता हूं। संभव है, जो मैं कह रहा हूं उसमें कुछ कमी भी रह सकती है। आपको मेरे साथ नहीं रुकना चाहिए जो मैं कह रहा हूं वही पूर्ण सत्य है, इस पर अंधविश्वास नहीं करना चाहिए। इससे आपकी खोज  की यात्रा रुक जाएगी। आपको अपना शोध जारी रखना चाहिए। इसी में आपका कल्याण है, इसी में आपका भला है। हां, एक बात का दावा जरूर करूंगा कि कर्म बदल सकते हैं ग्रहों की दशा और दृष्टिï दोनों ही। कर्म ही करेंगे आपका कल्याण। कर्म सुधारो, मां-बाप की सेवा करो। पति-पत्नी धर्मानुकूल आचरण करो। और इस राष्टï्र के प्रति वफादारी और अपना कर्तव्य निभाते हुए इस महान कल्याणकारी महामंत्र ú शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करो, आपका भला होगा।
 
कॅरियर व कॅरियर के दृष्टिïकोण से
* धनु राशि वालों के लिए वर्ष 2020 कॅरियर, कारोबार और नौकरी के दृष्टिïकोण से शुभ व मंगलमय रहेगा। 
* बृहस्पतिदेव पंचग्रही योग में वर्ष प्रारंभ में लग्न भाव से गोचर कर रहे हैं। देवाधिदेव शनिदेव 24 जनवरी से स्वराशि मकर दूसरे भाव से गोचर कर रहे हैं। संपूर्ण ग्रह योगायोग कॅरियर, कारोबारी, नौकरी आदि को लेकर मनोनुकूल सफलता के संकेत दे रहे हैं।
* यदि आप कारोबार से जुड़े हैं तो कारोबार में विस्तार होगा, नये कारोबारी संबंध बनेंगे। देश-विदेश से कारोबार में मनोनुकूल धन लाभ भी होगा।
* इस वर्ष आपका कॅरियर चमकेगा। यदि आप नौकरी में है तो मनोनुकूल प्रमोशन, इंक्रीमेंट और आपके यश में भी वृद्धि होगी।
* यदि इस वर्ष आप नौकरी खोज रहे हैं तो सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में मनोनुकूल नौकरी मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।
* कॅरियर को लेकर आप अपने देश से बाहर भी जा सकते हैं।
* मार्च और अप्रैल का महीना आर्थिक बचत के लिए बड़ा शुभ माना गया है और बचत होगी।
* 14 मई से 30 जून के बीच में बृहस्पतिदेव वक्री रहेंगे। ऐसी अवस्था में कोई भी कार्य साझेदारी में सावधानी पूर्वक करना होगा।
* इस दौरान अनजान लोगों पर किया गया विश्वास बहुत बड़ी हानि का कारण बन सकता है। कर्मचारियों पर पैनी नजर रखें।
* 13 सितंबर तक राहु सप्तम भाव से गोचर करेगा। विशेष रूप से यदि कार्य साझेदारी में है तो साझेदार पर अंधा विश्वास नहीं करें और उसकी संपूर्ण गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।
* देवाधिदेव शनिदेव और बृहस्पतिदेव की अनुकूल स्थिति होने के कारण परिवार और रिश्तेदारों का सहयोग इस वर्ष मनोनुकूल प्राप्त होगा।
* कॅरियर और कारोबार संबंधी देश-विदेश में अनेक यात्राओं का भी योग नजर आ रहा हैं। और यह कारोबारी यात्राएं आपके लिए शुभ व लाभदायक भी रहेगी।
* राजनैतिक वर्चस्व बढ़ेगा। व्यापारिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। और इस वर्ष रिश्तों और संबंधों का कारोबार में खूब सकारात्मक प्रभाव रहेगा। 
* इस वर्ष मनोनुकूल भूमि-भवन वाहन खरीदने के सुअवसर भी मिलेंगे। यदि अल्प अवधि के लिए कोई पूजंी निवेश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा।
* हां, इस वर्ष आपको पीछे से चली आ रही परेशानियां पारिवारिक सहयोग से दूर होंगी और पारिवारिक सदस्यों के सहयोग की वजह से कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी। 
 
* देश-विदेश से कारोबारी संबंध बनाते समय कानूनी दंावपेंच को ध्यान रखना बहुत जरूरी है।  अनावश्यक साहस न दिखाएं।
 
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. यदि कारोबार में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो या कारोबार में स्थिरता, सुख-शांति और प्रगति नहीं हो रही हो तो वर्ष 2020 में हर रोज नित्यकर्म से निवृ हो स्नानोपरांत मां भगवती दुर्गा  के सामने मिट्टी के दीपक में गाय का देसी घी डालकर दीपक प्रज्वलित करें। 7 पाठ दुर्गा कवच का हर रोज सुबह-शाम करें।
2. अपने घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा गुरुवार के दिन लगाएं आपके लिए ठीक रहेगा।
 
पारिवारिक दृष्टिकोण से 
* धनु राशि वालों के लिए पारिवारिक दृष्टिकोण से वर्ष 2020 ठीक रहेगा। 
*  देवाधिदेव शनि और बृहस्पति की अनुकूल स्थिति रहने के कारण पारिवारिक परिस्थितियां मनोनुकूल रहेगी। 
* पारिवारिक सदस्यों के बीच में परस्पर तालमेल और समंव्य बहुत अच्छा रहेगा।
* संपूर्ण व्यावसायिक भागदौड़ के बीच भी परिवार के साथ पारिस्परिक प्रेम व सहजता बनी रहेगी।
* जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
* संतानपक्ष अनुकूल रहेगा।
* संतान को सफलता मिलेगी।
* परंतु संतान को लेकर कुछ परेशानियों का संकेत मिल रहा है। लेकिन इस स्थिति को आप सहजता से निपटा लेंगे।
* ग्रह योगायोग के अनुसार यह संकेत भी मिल रहा है कि 
* पैतृक संपत्ति के बंटवारें में कोई तकलीफ नहीं आएगी। बस आप धैर्य से काम लें।
* संतान के व्यवसाय, नौकरी आदि में आने वाली रुकावटों का निवारण होगा। 
* भूमि, भवन और वाहन सुख की प्राप्ति होगी। 
* सुख और सौहार्द्र के वातावरण में बढ़ोतरी होगी। 
* हां, फिर भी संतान पक्ष के शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सावधान रहना अपेक्षित है। 
 
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. प्रयासों के बावजूद भी पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हो तो गुरुवार के दिन राहुकाल में पूजा नारियल पर पीले कपड़े में लपेट कर अपने ऊपर से 7 बार उसारकर मां भगवतीदुर्गा के श्रीचरणों में अर्पित कर दें।
 
 
युवा वर्ग के दृष्टिïकोण से
* धनु राशि के युवा वर्ग को वर्ष 2020 में कारोबार के क्षेत्र में, तकनीकी क्षेत्र में, राजनीति के क्षेत्र में और कॅरियर, कारोबार, नौकरी, शिक्षा के क्षेत्र में परिश्रम के अनुकूल सफलता हासिल होगी। 
* यदि आपने इस वर्ष कठिन परिश्रम व मेहनत का सहारा लिया तो इस वर्ष आपका
* साहस व पराक्रम बढ़ेगा। जीवन में नई दिशा और दृष्टिï का भान होगा। 
* अपनी जिम्मेवारी समझने लगेंगे। 
*  रोजगार प्राप्त होगा। 
* साथ काम करने वाले लोगों का सहयोग मिलेगा। 
* परंतु एक बहुत जरूरी बात है कि पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलजुलकर रहना होगा। उनकी सलाह अनदेखा न करें। 
*  साथ ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से दूर रहें। अनैतिक कार्यों से बचें एवं अपने प्यार के साथ धोखा नहीं करें। आलस्य और प्रमाद आपके लिए बहुत नुकसानदायक रहेगा।
* यदि ऐसी सावधानी बरतते हैं तो सफलता प्राप्ति से रोक नहीं सकता। कोई भी समस्या आपके सामने नहीं आएगी। 
 
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. युवाओं को वर्ष 2020 में अनावश्यक परेशानियों से बचने के लिए हर मंगलवार को नित्यक्रम से निवृत्त हो स्नानोपरांत प्रात: काल ब्रह्मï मुहूत्र्त में 9 इलायची, 9 पीले फूल, 9 मु_ïी चने की दान अपने ऊपर से सात बार उसार कर मां भगवती के श्रीचरणों में अर्पित करें। गाय के घी का दीपक जलाएं और वहीं शुद्ध आसन पर बैठकर सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के 5 पाठ करें।
 
विद्यार्थी वर्ग के दृष्टिकोण से
* धनु राशि वालों के लिए विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2020 शिक्षा के दृष्टिïकोण से थोड़ा ढीला रहेगा।
* संपूर्ण ग्रह नक्षत्रों की गणना यह संकेत दे रही है कि शिक्षा में सफलता के लिए इस वर्ष आपको कठिन परिश्रम करना होगा।
* यदि थोड़ी सी भी पढ़ाई में ढिलाई रखी तो नुकसान हो सकता है।
* वैसे किए गए प्रयासों के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। 
* मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को इस वर्ष बहुत ही मनोनुकूल परीक्षा परिणाम प्राप्त होंगे। 
* पारिवारिक सहयोग शिक्षा प्राप्ति में बहुत ही अनुकूल रहेगा। 
* आवश्यकता के अनुसार धन की प्राप्ति भी होगी। जनवरी से लेकर मार्च 2020 तक का समय शिक्षा के दृष्टिकोण से आपके लिए बड़ा ही उत्तम हैं।
* जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत है या नौकरी के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्हें मनोनुकूल अवसर प्राप्त होंगे।
* 15 सितंबर से प्रतियोगिता, परीक्षा में प्रयासों के अनुकूल पूर्ण सफलता के योग नजर आ रहे हैं। 
* यदि आप सिविल सर्विस, बैंकिंग या कोई भी परीक्षा, प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं तो लाभ अवश्य मिलेगा।
* सी. ए., वकालत, बैंकिंग, कॉर्मस के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के दृष्टिकोण से मनोनुकूल समय है।
* कंप्यूटर, इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्रिक, तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों को सफलता के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
* हां, वे लोग जिन्हें शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं, पढऩा उनकी मजबूरी है, उन्हें इस वर्ष सावधान रहना पड़ेगा। 
* गुरुजनों से टकराव से बचना चाहिए। 
* साथ ही अनैतिक कार्यों व अनैतिक संबंधों से बचना होगा, अन्यथा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
 
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. गुरुवार के दिन भीगे हुए चने की दाल पक्षियों को खिलाना बहुत लाभदायक रहेगा।
2. गुरुवार के ही दिन चूल्हे की पहली रोटी पर भीगी हुई एक मुठठी चने की दाल रखकर अपने ऊपर से सात बार उसारकर गाय को खिला दें।
 
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से 
* धनु राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष 2020 सामान्य मिलाजुला रहेगा।
* वर्ष का अधिकांश समय आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु मौसम परिवर्तन पर कुछ सावधानियां अवश्य बरतनी पड़ेगी। वैसे वर्ष प्रारंभ से लेकर मार्च, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। 
* मेरे अनुभव अनुसार कोई लंबी बीमारी का योग मुझे नजर नहीं आ रहा है। 
* लेकिन छोटी-मोटी तकलीफों का सामना आपको करना पड़ सकता हैं।
* परंतु 14 मई को बृहस्पतिदेव वक्री होंगे और 11 मई को शनिदेव वक्री होंगे तो इस समय कमर दर्द, जोड़ों में दर्द वायु विकार, उच्च रक्तचाप आदि में थोड़ी सी सावधानी अवश्य बरतें। साथ ही उदर पीड़ा, कब्ज, गैस, चर्म रोग, पीलिया आदि जैसी बीमारियों से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। 
* इस दौरान खान-पान पर ध्यान दें। दैनिक दिनचर्या नियमित रखें। एवं झोला छाप डाक्टरों से थोड़ा दूर रहें। किसी भी बीमारी का इलाज विशेषज्ञों से ही कराएं।
* साथ ही वो महिलाएं जो गर्भवती है, उन्हें खास खयाल रखना चाहिए।
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. हर रोज लगातार 43 दिन श्रद्धानुसार चने की दाल व गुड़ गौशाला में दान दें या किसी गरीब निर्धन, सुहागिन महिला को दान दें।
2. लगातार 11  गुरुवार प्रात:काल ब्रह्म- मुहूत्र्त में नित्यक्रम से निवृत्त हो स्नानोपरांत 108 पीले पुष्प दुर्गा नर्वाण मंत्र का जाप करते हुए मां भगवती के श्री चरणों में अर्पित करें। 
 
यात्रा के दृष्टिकोण से
* धनु राशि वालों को पूरे वर्ष 2020 में छोटी-मोटी यात्राएं होती रहेंगी।
* मार्च और मई के महीने में परिवार के साथ घूमने-फिरने का योग भी नजर आ रहा हैं।
* इस वर्ष अप्रैल से अक्टूबर 2020 के बीच में कॅरियर और कारोबार को लेकर यात्राओं का योग नजर आ रहा हैं। 
* परंतु कॅरियर और कारोबार संबंधी यात्राओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और लाभ की कमी नजर आ रही है। 
* साथ ही आप निजी वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो सावधानी अपेक्षित है। यात्रा से पूर्व लाल कपड़ें में सवा किलों गेहूं बांधकर अपनी गाड़ी में रखें। यात्रा के पश्चात यह गेहूं किसी को दान में दें। 
 
क्या न करें 2020 में
* किसी भी कार्य में अत्याधिक आत्मविश्वास नुकसान का कारण बन सकता हैं।
* पारिवारिक सदस्यों के विचारों की अवहेलना करना नुकसान दे सकता हैं। इस वर्ष पारिवारिक सदस्यों की सलाह को महत्व देना होगा।
* मान ना मान मैं तेरा मेहमान इस नीति को इस वर्ष टालना होगा।
 
क्या उपाय करें 2020 में  
स्वास्थ्य में सुधार के लिए
* दुर्गा चालीसा का पाठ करें। 
*  किसी गरीब बच्चे की पढ़ाई में मदद करें। उसको किताब-कापी के साथ स्कूल ड्रेस आदि में मदद करें। भला होगा।
* हर रोज नित्यक्रम से निवृत्त हो स्नानोपंरात भगवान गणपति के श्रीचरणों में नीले आक के पुष्प अर्पित करना लाभकारी रहेगा। 
 
पारिवारिक सुख-शांति व बाधा निवारण के लिए
* प्रतिदिन गणेश गायत्री का जाप करें।
* अच्छी सुख-सुविधाओं के लिए प्रतिदिन गाय को ज्वार अपने हाथ से खिलायें।
 
आर्थिक सुदृढ़ता के लिए
* भगवान गणेश की उपसना करें व गणपति के श्रीचरणों में दूर्वा अर्पित करें।
* प्रतिदिन माथे पर केसर का तिलक लगायें।
*  बुधवार के दिन साबूत मूंग हरे कपड़े में बांध किन्नर को दान में दें।
 
संपूर्ण समस्याओं के निवारण के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष 5, 7 या 11 दानें रुद्राक्ष लाल धागे में सोमवार के दिन शुभ महुर्त में धारण करें। स्वच्छता का ध्यान रखें।