Welcome to Shree Shanidham Trust

वृश्चिक राशि SCORPIO 2021

वृश्चिक राशि 2020
वृश्चिक राशि वर्ष प्रारंभ में राशि अधिपति मंगलदेव स्वराशि वृश्चिक में लग्न भाव से गोचर कर रहे हैं। सूर्यदेव, बुधदेव, बृहस्पतिदेव, शनिदेव और केतुदेव धनु राशि में दूसरे भाव से गोचर कर रहे हैं। चंद्रदेव कुंभ राशि चौथे भाव से, शुक्रदेव मकर राशि तीसरे भाव से, राहुदेव मिथुन राशि में अष्टïम भाव से गोचर कर रहे हैं।
 
मंगलदेव वर्ष प्रारंभ में वृश्चिक राशि लग्न भाव में, 7 फरवरी 2020 धनु राशि दूसरे भाव में, 22 मार्च मकर राशि तीसरे भाव में, 14 मई कुंभ राशि चौथे भाव में, 18 जून मीन राशि पंचम भाव में, 16 अगस्त मेष राशि छठे भाव में, 10 सितंबर को मेष राशि में वक्री अवस्था में, 4 अक्टूबर को मीन राशि में वक्री अवस्था में पंचम भाव में, 14 नवंबर को मार्गी, 14 दिसंबर को मेष राशि छठे भाव से प्रवेश करेंगे।
 
सूर्यदेव वर्ष प्रारंभ में धनु राशि दूसरे भाव में, 14 जनवरी मकर राशि तीसरे भाव में, 13 फरवरी कुंभ राशि चौथे भाव में, 14 मार्च मीन राशि पंचम भाव में, 13 अप्रैल मेष राशि छठे भाव में, 14 मई वृषभ राशि सप्तम भाव में, 14 जून मिथुन राशि अष्टïम भाव में, 16 जुलाई कर्क राशि नवम भाव, 16 अगस्त सिंह राशि दशम भाव, 16 सितंबर कन्या राशि ग्यारहवें भाव, 16 अक्टूबर तुला राशि बारहवें भाव, 16 नवंबर वृश्चिक राशि लग्न भाव, 15 दिसंबर धनु राशि दूसरे भाव से गोचर कर रहे हैं।
 
बुधदेव वर्ष प्रारंभ में धनु राशि दूसरे भाव, 13 जनवरी मकर राशि तीसरे भाव, 30 जनवरी कुंभ राशि चौथे भाव, 17 फरवरी कुंभ राशि में वक्री, 10 मार्च कुंभ राशि में मार्गी, 7 अप्रैल मीन राशि पंचम भाव, 25 अप्रैल मेष राशि छठे भाव, 9 मई वृषभ राशि सप्तम भाव, 24 मई मिथुन राशि अष्टïम भाव, 18 जून मिथुन राशि में वक्री अवस्था, 12 जुलाई को मिथुन राशि में मार्गी, 2 अगस्त को कर्क राशि में नवम भाव, 17 अगस्त को सिंह राशि में दशम भाव, 2 सितंबर कन्या राशि ग्यारहवें भाव, 22 सितंबर तुला राशि बारहवें भाव में, 14 अक्टूबर को तुला राशि में वक्री अवस्था में, 3 नवंबर को मार्गी तुला राशि में, 28 नवंबर को वृश्चिक राशि लग्न भाव में, 17 दिसंबर को धनु राशि दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे।
 
बुधदेव 29 जनवरी को पश्चिम में उदय, 19 फरवरी को वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 3 मार्च को पूर्व में उदय, 23 अप्रैल पूर्व में अस्त, 16 मई पश्चिम में उदय, 22 जून वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 9 जुलाई वक्री अवस्था में पूर्व में उदय, 5 अगस्त पूर्व में अस्त, 1 सितंबर को पश्चिम में उदय, 20 अक्टूबर को वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 31 अक्टूबर को वक्री अवस्था में पूर्व में उदय, 26 नवंबर को पूर्व में अस्त, 
बृहस्पतिदेव 30 मार्च को मकर राशि तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे। 14 मई को वक्री होंगे और वक्री अवस्था में 30 जून को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। धनु राशि में 13 सितंबर को मार्गी होंगे और 20 नवंबर को पनु: मकर राशि में तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे।
बृहस्पतिदेव 10 जनवरी 2020 को पूर्व में उदय, 
 
शुक्रदेव वर्ष प्रारंभ में मकर राशि तीसरे भाव में, 8 जनवरी कुंभ राशि चौथे भाव में, 2 फरवरी मीन राशि पंचम भाव में, 28 फरवरी मेष राशि छठे भाव में, 28 मार्च वृषभ राशि सप्तम भाव, 13 मई वक्री अवस्था वृषभ राशि सप्तम भाव, 25 जून मार्गी वृषभ राशि सप्तम भाव में, 1 अगस्त मिथुन राशि अष्टïम भाव, 1 सितंबर कर्क राशि नवम भाव, 28 सितंबर सिंह राशि दशम भाव, 23 अक्टूबर कन्या राशि ग्यारहवें भाव और 16 नवंबर तुला राशि बारहवें भाव, 11 दिसंबर वृश्चिक राशि लग्न भाव से प्रवेश करेंगे।
शुक्रदेव 31 मई 2020 को पश्चिम में अस्त, 9 जून 2020 को पूर्व में उदित।
 
शनिदेव 24 जनवरी धनु राशि दूसरे भाव से और 24 जनवरी को मकर राशि तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे। 11 मई को शनिदेव को वक्री होंगे और 29 सितंबर को मार्गी होंगे।
शनिदेव 30 जनवरी 2020 को पूर्व में उदय
 
राहुदेव वर्ष प्रारंभ में मिथुन राशि अष्टïम भाव में गोचर कर रहा हैं। 23 सितंबर से वृषभ राशि सप्तम भाव से गोचर करेगा।
 
* वृश्चिक राशि वालों के लिए वर्ष 2020 लाभदायक उपलब्धियों व सफलताओं से भरा रहेगा।
* वर्ष प्रारंभ में धन भाव में पंचग्रही योग बन रहा हैं।
* राशि अधिपति मंगलदेव लग्न भाव से गोचर कर रहे हैं। शनिदेव 24 जनवरी से स्वराशि मकर राशि में तीसरे भाव से गोचर करेंगे।
* संपूर्ण ग्रह योगयोग वृश्चिक जातक-जातिकाओं के लिए सफलता व संपन्नता का नया अध्याय लिखने का संकेत दे रहा हैं।
* इस वर्ष आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। सामाजिक सरोकार बढ़ेगा।
* कॅरियर और कारोबार की कठिन परिस्थितियों के बादल छट जायेंगे।
* एक से अधिक कॅरियर और कारोबार के साधन उपलब्ध होंगे।
* कारोबार संबंधी संपूर्ण परेशानियों से मुक्ति व नये कारोबार विस्तार के सुअवसर मिलेंगे।
* आर्थिक पक्ष सुदृढ़ व आर्थिक कोष में धन वृद्धि होगी।
* रुके हुए कार्य व रूके हुए धन की प्राप्ति के प्रबल योग बनेंगे।
*  पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से व्यवसाय के क्षेत्र में विशेष लाभ कीप्राप्ति होगी। 
* यदि आप नौक री मे हैं तो समय अनुकूल रहेगा। नौकरी में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। 
*  मनोबल बढ़ेगा। आपके द्वारा लिये गए निर्णयों की सराहना होगी। 
*  सरकारी अफसरों व साथ काम करने वालों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। 
*शारीरिक स्वास्थ्य के दृष्टिïकोण से वर्ष 2020 वृश्चिक राशि वालों के लिए यह वर्ष पूर्ण स्वस्थता का संकेत दे रहा है।
* चल-अचल संपत्ति यानी भूमि-भवन, वाहन खरीदने का प्रबल योग।
* पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा।
* इस वर्ष के जनवरी, फरवरी, मार्च यह तीनों महीने कॅरियर और कारोबार के दृष्टिïकोण से आपके लिए शुभ व अनुकूल रहेंगे।
* आपको आगे बढऩे का मौका मिलेगा। इसीलिए आपको सही समय का सदुपयोग अवश्य करना चाहिए। 
परंतु 
*  बृहस्पतिदेव 30 मार्च को तीसरे भाव में प्रवेश करेगा। 13 मई को वक्री होंगे। वक्री अवस्था में जून के अंत में पुन:दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे। 13 सितंबर को वो मार्गी होंगे। 20 नवंबर को पुन: एक बार तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे। साथ ही 13 सितंबर तक राहुदेव अष्टïम भाव से गोचर करेंगे। उसके बाद सप्तम भाव में आ जायेंगे।
* इस समय थोड़ी सी सावधानी से काम करने की आवश्यकता है।
* वाहन आदि सावधानी से चलाएं।
* दैनिक दिनचर्या को नियमित रखें।
* मौसमी बीमारियों से सावधान रहें।
* साथ ही कारोबार में सावधानी बरतें।
* व्यवसाय को लेकर कोर्ट-कचहरी मसले नजर आ रहे हैं।
* आरोप-प्रत्यारोप लग सकता है।
* सेल टेक्स, इनकम टैक्स जैसी सरकारी संस्थाओं की ओर से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
* परंतु यह समय अधिक समय तक प्रतिकूल नहीं रहेगा।
* वर्ष का उत्तर्राद्घ अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर के महीने आपके लिए मनोनुकूल रहेंगे। नौकरी में मनोनुकूल प्रमोशन और स्थानांतरण की प्रबल संभावना।
* यह वर्ष पारिवारिक सुख के लिए अनुकूल व लाभदायक रहेगा। 
* माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा।
* बड़े व छोटे भाई-बहनों का साथ मिलेगा। 
* जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेदों की समाप्ति होगी। 
* घर में हर्ष और उल्लास का वातावरण रहेगा। 
* पिछली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
* फिर भी इस वर्ष फिजूल खर्चें पर थोड़ा सा अंकुश रखें।
*  विद्यार्थियों को शिक्षा के दृष्टिïकोण से वर्ष 2020 सुकून व सफलता का संकेत दे रहा है। 
* तकनीकी शिक्षा, कानून, प्रशासन व आर्थिक क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए यह साल पूर्ण सफलता का संकेत दे रहा है।
* यदि आप युवा है और सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरी करते हैं तो मनोनुकूल स्थानांतरण का पूर्ण संकेत नजर आ रहा है।
* यात्राओं के दृष्टिïकोण से यह साल सफलता का संकेत दे रहा है। ग्यारहवें भाव का शनि मनोनुकूल कारोबारी, तीर्थ स्थानों व धार्मिक यात्राओं का प्रबल संकेत दे रहा है।
 
आगे मैं आपको व्यवसाय, परिवार, युवा वर्ग, विद्यार्थी, यात्रा व स्वास्थ्य पर अलग-अलग विशेष रूप से जानकारी दूंगा। परंतु मेरा आपसे अनुरोध है कि मैं प्रजापिता ब्रह्मïा नहीं हूंं जो आपके भविष्य के बारे में सौ प्रतिशत भविष्य वाणी कर सकूं। मैं तो मात्र अपने निज अनुभव के आधार पर अपने अनुभव को आपके सामन बांटने आता हूं। संभव है, जो मैं कह रहा हूं उसमें कुछ कमी भी रह सकती है। आपको मेरे साथ नहीं रुकना चाहिए जो मैं कह रहा हूं वही पूर्ण सत्य है, इस पर अंधविश्वास नहीं करना चाहिए। इससे आपकी खोज  की यात्रा रुक जाएगी। आपको अपना शोध जारी रखना चाहिए। इसी में आपका कल्याण है, इसी में आपका भला है। हां, एक बात का दावा जरूर करूंगा कि कर्म बदल सकते हैं ग्रहों की दशा और दृष्टिï दोनों ही। कर्म ही करेंगे आपका कल्याण। कर्म सुधारो, मां-बाप की सेवा करो। पति-पत्नी धर्मानुकूल आचरण करो। और इस राष्टï्र के प्रति वफादारी और अपना कर्तव्य निभाते हुए इस महान कल्याणकारी महामंत्र ú शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करो, आपका भला होगा।
 
कारोबार व कॅरियर के दृष्टिïकोण से
* वृश्चिक राशि वालों को कारोबार के दृष्टिïकोण से वर्ष 2020 सफलताओं से भरा रहेगा। और सफलताएं आपको किसी ना किसी रूप में मिलती रहेगी।
* नवीन कारोबारी योजनाएं बनेगी और यह योजनाएं सफलतापूर्वक पूरी भी होगी।
* 24 जनवरी को शनिदेव स्वराशि मकर में तीसरे भाव से गोचर करेगा।
* परिश्रम के अनुकूल पारिश्रमिक की प्राप्ति होगी।
* जिस तरह के ग्रह योगायोग है इस वर्ष आप कारोबार में आप शिखर को स्पर्श करेंगे।
* नौकरी में साथी कर्मचारियों का मनोनुकूल सहयोग प्राप्त होगा।
* मार्किट में साख जमेगी।
* प्रतिस्पर्धा और प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देंगे।
* इस वर्ष आपके द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय का परिणाम सकारात्मक प्राप्त होंगे।
* कॅरियर के दृष्टिïकोण से यह वर्ष आपको कुछ सफलता अवश्य दिलाएगा। 
* परंतु आपको हाथ पर हाथ धर के नहीं बैठना है। परिश्रम करना होगा तभी लाभ होगा।
* इस दौरान किये गये कार्य सफल होंगे। शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी।
* यदि आप सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में कार्यरत है तो यह समय आपके लिए वरदान साबित होगा।
* पैसा, परिवार और प्यार के दृष्टिïकोण से यह समय आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा।
* कारोबार में सफलता मिलेगी।
* चल-अचल संपत्ति में बढ़ोतरी होगी।
* एक से अधिक आर्थिक धन स्रोत बढ़ेंगे। 
* नए कारोबारी संबंध बनेंगे।
* कॅरियर संबंधी संपूर्ण परेशानियों का निवारण होगा।
* नौकरी में मनोनुकूल अवसर प्राप्त होंगे।
* सरकारी समस्याओं का निवारण होगा। मनोनुकूल सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। 
* परंतु इस वर्ष कारोबार में सरकारी अधिकारियों से तालमेल बिठाकर रखें। ऐसा कोई कार्य न करें जो * सरकार विरोधी या कानूनी विरोधी हो।
* तो यह साल और अधिक आपके लिए कॅरियर, कारोबार, व्यवसाय के दृष्टिïकोण से मनोनुकूल रहेगा।
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. यदि व्यवसाय में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो श्रद्धानुसार साबुत मसूर हर मंगलवार को विधवा सफाई कर्मचारी महिला को साल भर दान दे।
2. साल भर लाल रंग का अधिक से अधिक प्रयोग करें। यदि स्वभाव में गर्मी रहती हो तो दान वस्त्रों का दान करें। पहनें नहीं।
3. परंतु उपहार (भेंट) के रूप में लाल रंग के वस्त्र या वस्तु न लें।
 
पारिवारिक दृष्टिïकोण से
* वृश्चिक राशि वालों के लिए पारिवारिक सुख-शांति के दृष्टिïकोण से वर्ष 2020 अनुकूल रहेगा।
* पारिवारिक मतभेदों से पीछा छुटेगा। घर में शांति रहेगी। 
* घर, मकान, प्रोपर्टी बेचने-खरीदने से लाभ प्राप्त होगा।
* परविार में कोई धार्मिक व मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता हैं।
* भाई-बहनों और पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मनोनुकूल रहेगा।
* परिवार के साथ बैठने का सुअवसर मिलेगा। और पारिवारिक सदस्यों के साथ रिश्तों में प्रगाढ़ता आयेगी।
* जिस तरह के ग्रह योगायोग है पारिवारिक सदस्यों के साथ घूमने का प्लान भी बन सकता है।
* मई और सितंबर के बीच बृहस्पतिदेव जब वक्री रहेंगे ऐसी अवस्था में जीवन साथी के साथ वैचारिक मतभेद नहीं हो इस बात का ध्यान रखें।
* परंतु यह स्थिति आपके साथ ज्यादा दिन नहीं रहेगी। फिर भी सावधानी अपेक्षित हैं।
* संतान की शिक्षा, कॅरियर, कारोबार आदि को लेकर आप संतुष्टï रहेंगे।
* संतान की सहयोग की वजह से आपका आत्म बल और मनोबल मजबूत रहेगा।
* आप अविवाहित है तो विवाह का प्रबल योग। और अगर आप विवाहित है संतान होने की प्रबल संभावना हैं।
* परंतु माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता नजर आ रही है।
* इस वर्ष नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलेगी। जिससे आपका पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा।
 
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. पारिवारिक जीवन में पूरा वर्ष खुशियों से भरा रहे तो हर शुक्रवार को सालभर निर्धन, गरीब, बेसहारा कन्याओं को सफेद वस्त्र एवं सफेद मीठी वस्तुओं का दान दें।
 
युवा वर्ग के दृष्टिïकोण से 
* युवा वर्ग के लिए यह वर्ष 2020 पूर्ण सफलताओं से भरा रहेगा।
* कॅरियर और कारोबार संबंधी मसलें पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से सफलतापूर्वक निपटेंगे।
* शिक्षा में पूर्ण सफलता प्राप्त होगी।
* देश-विदेश से कॅरियर और कारोबारी संबंध बनेंगे। 
* प्रतियोगिता और परीक्षा में मनोनुकूल सफलता मिलेगी। परिवार से पूर्ण आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा।
* परंतु नैतिकता का दामन पकड़ कर रखना बहुत जरूरी है। अनैतिक कार्यों से अपने आपको दूर रखें। 
* नौकरी और व्यवसाय में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। 
* कठिन परिश्रम के बावजूद सफलता मिलेगी। 
* हां, एक बात जरूरी है इस वर्ष 
* अनैतिक कार्यों से अपने आपको दूर रखना बहुत जरूरी है। 
* सरकार से पंगा नही लें एवं माता-पिता की सलाह को अनदेखा न करें। 
* अन्यथा परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। 
* मित्र मंडली आपको गलत कार्यों से जोड़ सकती है, उनसे भी सावधान रहें। 
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. साल भर आपमें उत्साह और उमंग बनी रहे और कार्यों में मनोनुकूल सफलता प्राप्त हो उसके लिए 
हर रोज अपने इष्टï देवता को लाल चंदन का तिलक करें। 
2. और स्वयं अपने भी लाल चंदन का तिलक करें।
 
विद्यार्थी वर्ग के दृष्टिïकोण से
* विद्यार्थियों के  लिए वर्ष 2020 शिक्षा के दृष्टिïकोण से उत्तम रहेगा। 
* वर्ष प्रारंभ से लेकर 30 मार्च तक देव गुरु बृहस्पतिदेव का गोचर शिक्षा के दृष्टिïकोण से आपके लिए बहुत ही अनुकूल व लाभदायक रहेगा। 
* किए गए प्रयास सफल होंगे। परीक्षा परिणाम उत्तम रहेगा।  
* परंतु यदि माता-पिता एवं बुजुर्गों की आज्ञाओं की अवहेलना करी तो नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। 
* 30 मार्च से लेकर जून के मध्य आपको कठिन परिश्रम और मेहनत करनी होगी। 
* छोटी-छोटी चीजों को लेकर क्रोध न करें। 
* एकाग्रता बनाए रखें, सफलता आपका इंतजार करेगी।
* तकनीकी विज्ञान और मैनेजमेंट विषय से जुड़े विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष सफलता का पूर्ण संकेत दे रहा है।
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. मंगलवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के आगे गाय के घी का दीपक जलाकर संकटमोचन हनुमानाष्टïक के 5 पाठ करें।
2. पुर्नवसु नक्षत्र में सवा 8 रत्ती मूंगा सोने में जड़वाकर गले में धारण करें।
 
स्वास्थ्य के दृष्टिïकोण से 
* वृश्चिक राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिïकोण से यह समय अच्छा रहेगा।
* स्वानुभव और ग्रह नक्षत्रों के अनुसार गंभीर और घातक बीमारी मुझे नजर नहीं आ रही है।
* हां, यदि पहले से कोई बीमारी है तो 14 मई से 13 सितंबर के बीच में विशेष सावधानी बरतें।
* वाहनादि सावधानी से चलाएं।
* खान-पान में सावधानी बरतें।
* चिकित्सा में लापरवाही न करें।
* रक्तचाप, शुगर, माइग्रेन आदि बीमारियों के प्रति लापरवाही न बरतें।
* विशेष रूप से वृश्चिक राशि वालों को थाइराइड, गले की तकलीफ, श्वास नली में तकलीफ, स्नायु दुर्बलता, चर्म रोग जैसी बीमारियां है तो नियमित चिकित्सा जांच होती  रहनी चाहिए।  
* छोटे बच्चों को इन बीमारियों को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी।
 
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी को श्रद्धानुसार बूंदी के प्रसाद का भोग लगाएं।
2. मंगलवार के ही दिन श्रद्धानुसार बूंदी का प्रसाद किसी गरीब, निर्धन, विधवा स्त्री को दान में दें।
 
यात्रा के दृष्टिïकोण से
* वृश्चिक राशि वालों के लिए यात्रा के दृष्टिïकोण से वर्ष 2020 ठीक रहेगा।
* छोटी-मोटी कारोबारी यात्राओं का लाभ मिलेगा।
* कारोबार को लेकर की गयी यात्रायें मनोनुकूल भी रहेगी।
* अप्रैल और जून के मध्य धार्मिक यात्राओं का भी योग नजर आ रहा है।
* यात्रा में जाते समय नारियल को लाल कपड़े में लपेट ऊपर से कलावा बांधकर अवश्य अपने साथ लेकर जाएं। 
 
क्या न करें 2020 में
* किसी भी चीज की अति इस वर्ष आपको नुकसान देगी।
* दोहरेपन से बचें।
* अपने लाभ के चलते दूसरों का हक नहीं मारें।
* निराशा, आलस्य और बकर्मण्यताको अपने ऊपर हावी नहीं होने दें।
* भावनाओं में बह कर निर्णय न लें।
 
क्या उपाय करें 2020 में  
स्वास्थ्य में सुधार के लिए
* हर रोज नित्यकर्म से निवृत्त हो स्नानोपरांत सुबह-शाम अपने पूजा स्थान में सरसों के तेल का दीपक जलाएं। श्री देवाधिदेव शनिदेव के वैदिक बीज मंत्र का श्रद्धानुसार जाप करें। हर शनिवार को शनिदेव का तैलाभिषेक करें। 
*  मंगलवार को हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूर लगवाएं व प्रसाद बांटे और सुंदर काण्ड का पाठ करें।
 
पारिवारिक सुख-शांति व बाधा निवारण के लिए
* चीटियों को आटे में शक्कर मिलाकर डालें। 
* दूध और चावल मंदिर में दें।
* पीले रंग की कौडिय़ां जलाकर उसकी राख अपने ऊपर से सात बार उसार कर नदी में बहा दें।
आर्थिक सुदृढ़ता के लिए
* नियमित घर में चौमुखा घी का दीपक जलाकर गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करें।
* पीतल के बर्तन में गंगा जल भरकर घर में रखें।
* पीले कपड़े में चने की दाल बांधकर मंदिर में दान करें।
 
संपूर्ण समस्याओं के निवारण के लिए गौरी शंकर रुद्राक्ष श्रद्धानुसार 11 दानें या 3 दानें लाल धागे में सोमवार के दिन शुभ महुर्त में धारण करें। स्वच्छता का ध्यान रखें।