Welcome to Shree Shanidham Trust

कन्या राशि VIGRO 2021

कन्या राशि 2020

कन्या राशि का राशि अधिपति बुधदेव वर्ष प्रारंभ में सूर्यदेव, बृहस्पतिदेव, शनिदेव, केतुदेव के साथ धनु राशि में चौथे भाव से गोचर कर रहा है। चंद्रदेव कुंभ राशि छठे भाव से, मंगलदेव वृश्चिक राशि तीसरे भाव में, शुक्रदेव मकर राशि पंचम भाव से, राहुदेव मिथुन राशि दशम भाव से गोचर कर रहा हैं।

बुधदेव वर्ष प्रारंभ में धनु राशि चौथे भाव, 13 जनवरी मकर राशि पंचम भाव, 30 जनवरी कुंभ राशि छठे भाव, 17 फरवरी कुंभ राशि में वक्री, 10 मार्च कुंभ राशि में मार्गी, 7 अप्रैल मीन राशि सप्तम भाव, 25 अप्रैल मेष राशि अष्टïम भाव, 9 मई वृषभ राशि नवम भाव, 24 मई मिथुन राशि दशम भाव, 18 जून मिथुन राशि में वक्री अवस्था, 12 जुलाई को मिथुन राशि में मार्गी, 2 अगस्त को कर्क राशि में ग्यारहवें भाव, 17 अगस्त को सिंह राशि में बारहवें भाव, 2 सितंबर कन्या राशि लग्न भाव, 22 सितंबर तुला राशि दूसरे भाव में, 14 अक्टूबर को तुला राशि में वक्री अवस्था में, 3 नवंबर को मार्गी तुला राशि में, 28 नवंबर को वृश्चिक राशि तीसरे भाव में, 17 दिसंबर को धनु राशि चौथे भाव में प्रवेश करेंगे।

बुधदेव 29 जनवरी को पश्चिम में उदय, 19 फरवरी को वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 3 मार्च को पूर्व में उदय, 23 अप्रैल पूर्व में अस्त, 16 मई पश्चिम में उदय, 22 जून वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 9 जुलाई वक्री अवस्था में पूर्व में उदय, 5 अगस्त पूर्व में अस्त, 1 सितंबर को पश्चिम में उदय, 20 अक्टूबर को वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 31 अक्टूबर को वक्री अवस्था में पूर्व में उदय, 26 नवंबर को पूर्व में अस्त, 

सूर्यदेव वर्ष प्रारंभ में धनु राशि चौथे भाव में, 14 जनवरी मकर राशि पंचम भाव में, 13 फरवरी कुंभ राशि छठे भाव में, 14 मार्च मीन राशि सप्तम भाव में, 13 अप्रैल मेष राशि अष्टïम भाव में, 14 मई वृषभ राशि नवम भाव में, 14 जून मिथुन राशि दशम भाव में, 16 जुलाई कर्क राशि ग्यारहवें भाव, 16 अगस्त सिंह राशि बारहवें भाव, 16 सितंबर कन्या राशि लग्न भाव, 16 अक्टूबर तुला राशि दूसरे भाव, 16 नवंबर वृश्चिक राशि तीसरे भाव, 15 दिसंबर धनु राशि चौथे भाव से गोचर कर रहे हैं।

मंगलदेव वर्ष प्रारंभ में वृश्चिक राशि तीसरे भाव में, 7 फरवरी 2020 धनु राशि चौथे भाव में, 22 मार्च मकर राशि पंचम भाव में, 14 मई कुंभ राशि छठे भाव में, 18 जून मीन राशि सप्तम भाव में, 16 अगस्त मेष राशि अष्टïम भाव में, 10 सितंबर को मेष राशि में वक्री अवस्था में, 4 अक्टूबर को मीन राशि में वक्री अवस्था में नवम भाव में, 14 नवंबर को मार्गी, 14 दिसंबर को मेष राशि अष्टïम* शनिदेव 24 जनवरी धनु राशि चौथे भाव से और 24 जनवरी को मकर राशि पंचम भाव में प्रवेश करेंगे। 11 मई को शनिदेव को वक्री होंगे और 29 सितंबर को मार्गी होंगे।

बृहस्पतिदेव 30 मार्च को मकर राशि पंचम भाव में प्रवेश करेंगे। 14 मई को वक्री होंगे और वक्री अवस्था में 30 जून को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। धनु राशि में 13 सितंबर को मार्गी होंगे और 20 नवंबर को पनु: मकर राशि में  पंचम भाव में प्रवेश करेंगे।
बृहस्पतिदेव 10 जनवरी 2020 को पूर्व में उदय

शुक्रदेव वर्ष प्रारंभ में मकर राशि पचंम भाव में, 8 जनवरी कुंभ राशि छठे भाव में, 2 फरवरी मीन राशि सप्तम भाव में, 28 फरवरी मेष राशि  अष्टïम भाव में, 28 मार्च वृषभ राशि नवम भाव, 13 मई वक्री अवस्था वृषभ राशि नवम भाव, 25 जून मार्गी वृषभ राशि नवम  भाव में, 1 अगस्त मिथुन राशि दशम भाव, 1 सितंबर कर्क राशि ग्यारहवें भाव, 28 सितंबर सिंह राशि बारहवें भाव, 23 अक्टूबर कन्या राशि लग्न भाव और 16 नवंबर तुला राशि दूसरे भाव, 11 दिसंबर वृश्चिक राशि तीसरे भाव से प्रवेश करेंगे।
शुक्रदेव 31 मई 2020 को पश्चिम में अस्त, 9 जून 2020 को पूर्व में उदित।

शनिदेव 24 जनवरी धनु राशि चौथे भाव से और 24 जनवरी को मकर राशि पंचम भाव में प्रवेश करेंगे। 11 मई को शनिदेव को वक्री होंगे और 29 सितंबर को मार्गी होंगे।
शनिदेव 30 जनवरी 2020 को पूर्व में उदय

राहुदेव वर्ष प्रारंभ में मिथुन राशि दशम भाव में गोचर कर रहा हैं। 23 सितंबर से वृषभ राशि नवम भाव से गोचर करेगा।

* कन्या राशि के जातक-जातिकाओं के लिए वर्ष 2020 संपन्नता, सकून, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण, सुदृढ़ आर्थिक स्थिति के साथ-साथ घर-परिवार में खुशियों का माहौल लिये रहेगा।
* बृहस्पतिदेव और शनिदेव की कृपा वर्ष भर आपके लिए अनुकूल रहेगी।
* इनकी कृपा से मनोनुकूल कार्यों में सफलता मिलेगी।
* कारोबार और कॅरियर की शुरुआत बहुत शुभ व अनुकूल रहेगी। साल भर आप कार्यों के प्रति ऊर्जावान रहेंगे। 
* कॅरियर और कारोबार के प्रति आपकी सोच सकारात्मक रहेगी।
* कारोबार व कॅरियर में कानूनी झंझटों से पीछा छूटेगा। कानूनी मसलें हल होंगे।
* कोर्ट-कचहरी के मसलों में आप विजयी भी रहेंगे।
* इस वर्ष आपसी रिश्तों को लेकर आप बहुत ही भाग्यशाली रहेंगे। रूठों को मनाने का अवसर मिलेगा।
* बिछड़े व पुराने मित्रों से मिलाप होगा। जीवन में ऐसे रिश्ते वापिस आयेंगे जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।
* कारोबार में नये साझेदारों का प्रवेश आपके लिए अनुकूल रहेगा।
* कारोबार में किये गये प्रयास भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।
* कारोबार में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही कॅरियर और कारोबार से जुड़े ऐसे अवसर प्राप्त होंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत रहेगी।
* कार्य क्षेत्र में लोगों का विश्वास आपके प्रति बढ़ेगा। सरकारी या गैर सरकारी किसी बड़े प्रोजेक्ट के मिलने की प्रबल संभावना हैं। और यह प्रोजेक्ट आपके लिए बहुत बड़ा ही भाग्यशाली सिद्ध होगा।
* कारोबार में मित्रों के सहयोग में रुके हुए धन की प्राप्ति होगी।
* कर्जें से छुटकारा मिलेगा।
* पूर्व में किये गये धन निवेश का लाभ मिलेगा।
* नौकरी वर्ग के लिए यह वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक कारगर साबित होगा।
* नौकरी में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।
* कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।
* नौकरी मेें आपका बॉस आप से बहुत प्रसन्न रहेगा। 
* मनोनुकूल स्थानांतरण, पदोन्नति व आर्थिक लाभ में भी वृद्घि होगी। 
* वर्ष प्रारंभ से ही मंगलदेव तीसरे भाव स्वराशि वृश्चिक राशि से गोचर कर रहे हैं। साहस, पराक्रम और उत्साह में वृद्धि होगी।
* इस वर्ष आपकी कार्य शैली की वजह से आपके मान-सम्मान और यश में बढ़ोतरी, समाज व मार्किट में भी आपकी साख बढ़ेगी।
* मार्च के अंतिम सप्ताह में कारोबार संबंधी बड़ा फैसला या साझेदारी में कोई कार्य शुरू कर रहे हैं तो बिना कानूनी सलाह व बुजुगों की सलाह मशवरे के बगैर शुरू ना करें।
* 30 मार्च से 30 जून के मध्य बृहस्पतिदेव पंचम स्थान से गोचर करने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े हुए लोगों के लिए मनोनुकूल सिद्ध होगा।
* विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होगी।
* कॅïरियर और शिक्षा संबंधी चिंताओं से मुक्ति मिलेगी। शिक्षा के प्रति आपका रुझान अच्छा रहेगा।
* आप अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहेंगे।
* तकनीकी, मैकनिकल और पॉलीटेक्रिक विद्यार्थियों के लिए भी यह वर्ष सफलता से भरा रहेगा। प्रयास व मेहनत रंग लाएगी।
* परंतु मेडिकल के विद्यार्थियों को परिश्रम बहुत ज्यादा करना पड़ेगा।
* हां, एक बात अवश्य कहना चाहता हूं कि व्यर्थ में रात्रि भ्रमण, व्यर्थ का खान-पान आपको नुकसान दे सकता है।
* इस साल राहुदेव 22 सितंबर तक दशम भाव से गोचर करेगा। गणनाएं यह भी संकेत दे रही है कि आपके साथ कोई धोखा कर सकता है।
* यह समय यह भी संकेत दे रहा है कि इस समय कोई कारोबारी योजनाएं विफल हो सकती है।
* नौकरी में अनावश्यक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
* जमीन-जायदाद, चल-अचल संपत्ति खरीदते समय भी सावधानी बरतें। नुकसान की संभावना हैं। 
* 23 सितंबर से राहुदेव वृषभ राशि नवम भाव से गोचर करेगा। इस समय स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सावधानी बरतें।
* खान-पान पर विशेष ध्यान दें।
* इस दौरान उच्च रक्तचाप, शुगर है तो थोड़ा सावधानी बरतें।
* वैसे इस वर्ष पारिवारिक वातावरण आपके लिए शुभ व अनुकूल रहेगा। परंतु 
* परिवार और आपके बीच में अनावश्यक गलतफहमियां पैदा हो सकती है।
* पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव की प्रबल संभावना है।
* परंतु यह अवस्था ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी। जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा और जीवन साथी के पूर्ण सहयोग से पारिवारिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
* पारिवारिक सदस्यों के आपसी मतभेदों से छुटकारा मिलेगा। पारिवारिक सामंजस्य अनुकूल रहेगा।
* बड़े बुजुगों व माता-पिता का आशीर्वाद व सहयोग मिलेगा और परिवार में आपका वर्चस्व भी बढ़ेगा।

आगे मैं आपको व्यवसाय, परिवार, युवा वर्ग, विद्यार्थी, यात्रा व स्वास्थ्य पर अलग-अलग विशेष रूप से जानकारी दूंगा। परंतु मेरा आपसे अनुरोध है कि मैं प्रजापिता ब्रह्मïा नहीं हूंं जो आपके भविष्य के बारे में सौ प्रतिशत भविष्य वाणी कर सकूं। मैं तो मात्र अपने निज अनुभव के आधार पर अपने अनुभव को आपके सामन बांटने आता हूं। संभव है, जो मैं कह रहा हूं उसमें कुछ कमी भी रह सकती है। आपको मेरे साथ नहीं रुकना चाहिए जो मैं कह रहा हूं वही पूर्ण सत्य है, इस पर अंधविश्वास नहीं करना चाहिए। इससे आपकी खोज  की यात्रा रुक जाएगी। आपको अपना शोध जारी रखना चाहिए। इसी में आपका कल्याण है, इसी में आपका भला है। हां, एक बात का दावा जरूर करूंगा कि कर्म बदल सकते हैं ग्रहों की दशा और दृष्टिï दोनों ही। कर्म ही करेंगे आपका कल्याण। कर्म सुधारो, मां-बाप की सेवा करो। पति-पत्नी धर्मानुकूल आचरण करो। और इस राष्टï्र के प्रति वफादारी और अपना कर्तव्य निभाते हुए इस महान कल्याणकारी महामंत्रॐ शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करो, आपका भला होगा।

कारोबार व कॅरियर के दृष्टिïकोण से
* कन्या राशि वालों के लिए कारोबार व कॅरियर के दृष्टिïकोण से वर्ष 2020 सफलता और लाभ से भरा रहेगा। 
* कॅरियर और कारोबार के क्षेत्र में मनोनुकूल कार्य संपन्न होंगे। मनोआवश्यकताओं की पूर्ति होगी।
* कॅरियर और कारोबार में अनावश्यक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। रोजगार के एक से अधिक नये साधन उपलब्ध होंगे।
* रुकी हुई योजनाएं और रुके हुए कार्य संपन्न होंगे। जिससे आर्थिक पक्ष सुदृढ़ होगा।
* राजनीतिक मित्रों के सहयोग से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी।
* 30 मार्च से 15 नवंबर के बीच मनोनुकूल कार्य परिवर्तन व नये कारोबार विस्तर का सुअवसर भी प्राप्त होगा।
* यह समय कारोबार विस्तार के लिए लाभदायक रहेगा। नवीन योजनाएं बनेगी एवं कारोबार में नवीन संभावनाओं को भी तलाशने का सुअवसर भी प्राप्त होगा।
* देश-विदेश से नए कारोबारी संबंध आपके लिए लाभ मार्ग प्रशस्त करेंगे। 
* फिर भी कारोबार को लेकर सरकार से कोई पंगा न हो इस बात पर ध्यान देना होगा।
* अनावश्यक क्रोध व आवेश कारोबार में मोटा नुकसान दिला सकता है।

मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. कारोबारी समस्या के निवारण के लिए प्रत्येक बुधवार के दिन दैनिक दिनचर्या से निवृत्त हो स्नानोपरांत स्वच्छ मिट्टïी के पात्र में श्रद्धानुसार शहद भरकर अपने ऊपर से 7 बार उसारें। गरीब निर्धन सुहागिन स्त्री को दान में दे दें।


पारिवारिक दृष्टिïकोण से
* कन्या राशि वालों के लिए पारिवारिक सुख के दृष्टिïकोण से वर्ष 2020 सफल और उत्तम रहेगा। 
* इस वर्ष पारिवारिक परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी।
* पारिवारिक सदस्यों का आपस में सामंजस्य, मेलजोल व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बना रहेगा।
* * पारिवारिक सदस्यों की सलाह को आपने महत्व दिया तो पारिवारिक सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
* विपरीत परिस्थितियों में पारिवारिक सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़े रहेंगे।
* दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी।
* जीवन साथी व संतान पक्ष की ओर से सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा।
* बस थोड़ा सा इस वर्ष अपने व्यवहार में नरमी बरतना बहुत जरूरी होगा।
* और हां, इस वर्ष साल के अंत में घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने की प्रबल संभावना हैं।

मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. यदि पारिवारिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो सोम प्रदोष व्रत के दिन प्रात:काल नित्यकर्म से निवृत्त हो स्नानोपरांत स्वच्छ सफेद कपड़े में थोड़ा पीला चंदन व केसर रखें। भगवान शिव का ध्यान करते हुए महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें। तîापश्चात पोटली बनाकर घर के ईशान कोण में टांग दें। प्रत्येक सोम प्रदोष वाले दिन पहले वाली पोटली जल में प्रवाह कर दें और नई पोटली रख दें।

युवा वर्ग के दृष्टिïकोण से
* युवा वर्ग के लिए वर्ष  2020 उपलब्धियों से भरा रहेगा। 
* रोजगार संबंधी समस्या एवं संघर्ष से पीछा छुटेगा। 
* अच्छी कंपनियों में नौकरी मिलने की संभावना है। 
* वर्ष प्रारंभ से लेकर 22 सितंबर 2020 तक कॅरियर और कारोबार के दृष्टिïकोण से युवाओं के लिए समय अनुकूल व लाभदायक रहेगा।
* यदि आप लोग अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो भी समय ठीक हैं।
* इस वर्ष युवा वर्ग को आपसी रिश्तों को लेकर अपने आपको भाग्यशाली समझें।
* आपसी रिश्तों की वजह से पारिवारिक, कारोबारी, कॅरियर और सामाजिक परेशानियों से स्वत: ही मुक्ति मिल जायेगी। निरर्थक भटकाव से पीछा छुटेगा।
* इस वर्ष अपने ऊपर व्यर्थ का दबाव नहीं बनने दें।
* साथ ही इस साल अनैतिक कार्य व संबंधों को लेकर सावधान रहना पड़ेगा। इसमें लापरवाही बरती तो आपका कॅरियर भी चौपट हो सकता है।
* तथाकथित मित्रों व गलत लोगों की संगत से दूर रहे तो अच्छा रहेगा।
* आपके कार्य करने की क्षमता खुलकर लोगों के सामने आएगी और आपकी सराहना भी होगी।

मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. कार्यों में सफलता के लिए किसी भी सोमवार के दिन छोटे रुद्राक्ष की माला गले में धारण करें। 
2. रोहिणी नक्षत्र में मून स्टोन सवा 7 रत्ती चांदी में जड़वाकर जल, गंगाजल से पवित्र कर सोमवार के दिन गले में धारण करें। अवश्य सफलता हासिल होगी।

विद्यार्थी वर्ग के दृष्टिïकोण से
* विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष 2020 शिक्षा के दृष्टिïकोण से बृहस्पतिदेव और शनिदेव की खूब कृपा बरसेगी।
* शिक्षा के क्षेत्र में किये गये प्रयास व मेहनत रंग लाएगी। उम्मीदों व आशाओं के नये पंख लगेंगे। 
* परीक्षा परिणाम आपके मनोनुकूल रहेंगे। 
* कॅरियर ओरियेंटेड कोर्स में आपको इस वर्ष विशेष सफलता हासिल होगी। 
* इस वर्ष मनोनुकूल कॉलेज और स्कूल में आपका दाखिला होगा। परंतु सफलता के लिए अपनों से बड़ों का सम्मान करना जरूरी होगा।
* हां, एक बात का विद्यार्थियों को विशेष ध्यान देना होगा कि अधिक देर तक रात्रि भ्रमण न करें। 
* और अपने चारों ओर के कुटिल मित्रों से बचकर रहें। 
* मित्रमंडली आपको डुबो सकती है।  

मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. प्रयासों के बावजूद भी यदि शिक्षा में सफलता हासिल नहीं हो रही हो तो श्रद्धानुसार हरी वस्तुएं एवं श्रृंगार की वस्तुएं सुहागिन गरीब महिला को दान में दें।

स्वास्थ्य के दृष्टिïकोण से
*  कन्या राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टिï से वर्ष 2020 का प्रारंभ शुभ व अनुकूल रहेगा।
*  वर्ष प्रारंभ में ग्रह नक्षत्रों की गणना से यह संकेत मिल रहा है किसी गंभीर व घातक बीमारी का योग नजर नहीं आ रहा हैं।
*  हां, व्यर्थ की जल्दबाजी व क्रोध पर काबू रखें। अन्यथा आपकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
* कार्यों में अधिक व्यस्त रहने की वजह से इस वर्ष स्वास्थ्य ढीला जरूर रह सकता है। 
* 14 मई से 13 सितंबर के बीच मौसमी बीमारियां सर्दी-जुकाम, खांसी, एसीडिटी, गैस, रक्त संबंधी बीमारियां से जरूर सावधान रहना चाहिए।
* इस वर्ष थोड़ा सा प्रकृति के साथ जुड़ा रहना बहुत जरूरी होगा।
* खान-पान में शुद्धता रखें।
* दैनिक दिनचर्या नियमित रखें। योग और प्राणायाम में ध्यान दें।
* किसी भी अवस्था में बाहर का भोजन न करें।
* वैसे इस वर्ष आपका मनोबल बहुत मजबूत रहेगा। कठिन-कठिन परिस्थितियों को आप मनोनुकूल बनाने में सक्षम रहेंगे।
*  10 सितंबर से 14 नवंबर के बीच में मंगलदेव वक्री अवस्था में गोचर करेंगे और यह समय वाहनादि चलाते हुए थोड़ा सावधानी बरतें। 
*  यदि कोई पुरानी बीमारी है तो चिकित्सा में लापरवाही न बरतें। नियमित दवा ले और जांच के प्रति भी सजग रहें।

मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. यदि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो यह पूजा सोमवार के दिन प्रारंभ करें और लगातार 43 दिन तक करें। हर रोज नित्यकर्म से निवृîा हो स्नानोपरांत प्रात: 4 बजे ब्रह्मï मूहुत्र्त में कच्चे दूध मंम केसर और पीला चंदन मिलाकर पंचाक्षरी मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव के शिवलिंग पर अभिषेक करें।

यात्रा के दृष्टिïकोण से
* यात्राओं के दृष्टिïकोण से कन्या राशि वालों के लिए वर्ष 2020 अनुकूल रहेगा। 
* कारोबार को लेकर की गई यात्राएं अनुकूल परिणाम दिलाएगी। 
*  किसी खास मकसद को लेकर यदि आप यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए शुभ महीने जनवरी, अगस्त और नवंबर विशेषकर लाभकारी रहेंगे। 
* यदि आप भ्रमण या घूमने-फिरने के लिए स्वयं के साधन से यात्रा पर निकलें तो अपने साथ जटा वाला नारियल लाल कपड़ें लपेट कर ऊपर से कलावा लपेट कर गाड़ी में जरूर रखें। 
* आपके लिए कल्याणकारी रहेगा।

क्या न करें 2020 में
* इस वर्ष भावनाओं में बहकर निर्णय नहीं ले। आपका भावुकता और दया का भाव इस साल आपकी सबसे बड़ी कमजोरी होगी। इसको आपको दूर करना होगा।
* अपनों के साथ वैचारिक मन भेद नहीं होना चाहिए। मतभेद की मना नहीं है।
* पारिवारिक दायित्वों के प्रति लापरवाही न बरतें।
* आप जो कहेंगे वही ठीक है, ऐसा होता नहीं है। इसका अवलोकन जरूर करें।
* किसी पर बिना कारण अंधविश्वास और किसी पर अकारण अविश्वास दोनों ही नुकसानदायक रहेंगे।

क्या उपाय करें 2020 में 
स्वास्थ्य में सुधार के लिए

*  ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:। इस मंत्र का जाप करते हुए हर रोज भगवान श्री कृष्ण के विग्रह के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं।
* भगवान श्री कृष्ण जी के मंदिर में पोशाक और चांदी की बांसुरी चढ़ाएं। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और संतान आपके अनुसार रहेगी।
* नियमित ॐ नमो भगवते वासुदेवाय इस मंत्र का जाप करते हुए 5 पत्ते तुलसी निगल जाएं।
पारिवारिक सुख-शांति व बाधा के लिए
* प्रतिदिन विष्णु सहस्र नाम का पाठ करें या सुनें। 
*  घर में तुलसी की पौध लगाएं व प्रात:काल उसे जल दें व सांय काल उसके नीचे शुद्घ घी का दीपक जलाएं। 
आर्थिक सुदृढ़ता के लिए
* हर रोज नित्यकर्म से निवृत्त हो स्नानोपरांत श्रद्घापूर्वक गाय के घी का दीपक जलाएं और 7 पाठ दुर्गा कवच के सात पाठ करें।
* पूरे वर्ष हर बुधवार को श्रद्घानुसार हरा पालक, हरे कपड़े, हरी वस्तुएं किसी गरीब निर्धन विधवा स्त्री को दान में दे।

संपूर्ण समस्याओं के निवारण के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष 11 दाना लाल धागे में सोमवार के दिन शुभ महुर्त में धारण करें। स्वच्छता का ध्यान रखें।