Welcome to Shree Shanidham Trust

मीन राशि PISCES 2021

मीन राशि 2020
मीन राशि का राशि अधिपति बृहस्पतिदेव वर्ष प्रारंभ में सूर्यदेव, बुधदेव, शनिदेव, केतुदेव के साथ स्वराशि धनु में दशम भाव से गोचर कर रहे हैं। चंद्रदेव कुंभ राशि बारहवें भाव, मंगलदेव वृश्चिक राशि नवम भाव, शुक्रदेव मकर राशि ग्यारहवें भाव, राहुदेव मिथुन राशि चतुर्थ भाव से गोचर कर रहे हैं।
 
बृहस्पतिदेव 30 मार्च को मकर राशि ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। 14 मई को वक्री होंगे और वक्री अवस्था में 30 जून को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। धनु राशि में 13 सितंबर को मार्गी होंगे और 20 नवंबर को पनु: मकर राशि में ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे।
बृहस्पतिदेव 10 जनवरी 2020 को पूर्व में उदय 
 
सूर्यदेव वर्ष प्रारंभ में धनु राशि दशम भाव में, 14 जनवरी मकर राशि ग्यारहवें भाव में, 13 फरवरी कुंभ राशि बारहवें भाव में, 14 मार्च मीन राशि लग्न भाव में, 13 अप्रैल मेष राशि दूसरेे भाव में, 14 मई वृषभ राशि तीसरे भाव में, 14 जून मिथुन राशि चौथे भाव में, 16 जुलाई कर्क राशि पंचम  भाव, 16 अगस्त सिंह राशि छठे भाव, 16 सितंबर कन्या राशि सप्तम भाव, 16 अक्टूबर तुला राशि अष्टïम  भाव, 16 नवंबर वृश्चिक राशि नवम भाव, 15 दिसंबर धनु राशि दशम भाव से गोचर कर रहे हैं।
 
मंगलदेव वर्ष प्रारंभ में वृश्चिक राशि नवम भाव में, 7 फरवरी 2020 धनु राशि  दशम भाव में, 22 मार्च मकर राशि ग्यारहवें भाव में, 14 मई कुंभ राशि बारहवें भाव में, 18 जून मीन राशि लग्न भाव में, 16 अगस्त मेष राशि दूसरे भाव में, 10 सितंबर को मेष राशि में वक्री अवस्था में, 4 अक्टूबर को मीन राशि में वक्री अवस्था में लग्न भाव में, 14 नवंबर को मार्गी, 24 दिसंबर को मेष राशि दूसरे भाव से प्रवेश करेंगे।
 
बुधदेव वर्ष प्रारंभ में धनु राशि दशम भाव, 13 जनवरी मकर राशि ग्यारहवें भाव, 30 जनवरी कुंभ राशि बारहवें भाव, 17 फरवरी कुंभ राशि में वक्री, 10 मार्च कुंभ राशि में मार्गी, 7 अप्रैल मीन राशि लग्न भाव, 25 अप्रैल मेष राशि दूसरे भाव, 9 मई वृषभ राशि तीसरे भाव, 24 मई मिथुन राशि चतुर्थ भाव, 18 जून मिथुन राशि में वक्री अवस्था, 12 जुलाई को मिथुन राशि में मार्गी, 2 अगस्त को कर्क राशि में  पंचम भाव, 17 अगस्त को सिंह राशि में छठे भाव, 2 सितंबर कन्या राशि सप्तम  भाव, 22 सितंबर तुला राशि अष्टïम भाव में, 14 अक्टूबर को तुला राशि में वक्री अवस्था में, 3 नवंबर को मार्गी तुला राशि में, 28 नवंबर को वृश्चिक राशि नवम भाव में, 17 दिसंबर को धनु राशि दशम भाव में प्रवेश करेंगे।
 
बुधदेव 29 जनवरी को पश्चिम में उदय, 19 फरवरी को वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 3 मार्च को पूर्व में उदय, 23 अप्रैल पूर्व में अस्त, 16 मई पश्चिम में उदय, 22 जून वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 9 जुलाई वक्री अवस्था में पूर्व में उदय, 5 अगस्त पूर्व में अस्त, 1 सितंबर को पश्चिम में उदय, 20 अक्टूबर को वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 31 अक्टूबर को वक्री अवस्था में पूर्व में उदय, 26 नवंबर को पूर्व में अस्त, 
 
शुक्रदेव वर्ष प्रारंभ में मकर राशि ग्यारहवें भाव में, 8 जनवरी कुंभ राशि बारहवें भाव में, 2 फरवरी मीन राशि लग्न भाव में, 28 फरवरी मेष राशि दूसरे भाव में, 28 मार्च वृषभ राशि तीसरे भाव, 13 मई वक्री अवस्था वृषभ राशि तीसरे भाव, 25 जून मार्गी वृषभ राशि तीसरे भाव में, 1 अगस्त मिथुन राशि चौथे भाव, 1 सितंबर कर्क राशि पंचम भाव, 28 सितंबर सिंह राशि छठे भाव, 23 अक्टूबर कन्या राशि सप्तम भाव और 16 नवंबर तुला राशि अष्टïम  भाव, 11 दिसंबर वृश्चिक राशि नवम भाव से प्रवेश करेंगे।
शुक्रदेव 31 मई 2020 को पश्चिम में अस्त, 9 जून 2020 को पूर्व में उदित।
 
शनिदेव 24 जनवरी तक धनु राशि दशम भाव से और 24 जनवरी को मकर राशि ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। 11 मई को शनिदेव को वक्री होंगे और 29 सितंबर को मार्गी होंगे।
शनिदेव 30 जनवरी 2020 को पूर्व में उदय
राहुदेव वर्ष प्रारंभ में मिथुन राशि चौथे भाव में गोचर कर रहा हैं। 23 सितंबर से वृषभ राशि पंचम भाव से गोचर करेगा।
 
* मीन राशि वालों के लिए वर्ष 2020 हर दृष्टिïकोण से खुशियों, उपलब्धियों और अनुकूल परिस्थितियों को लेकर प्रारंभ हो रहा हैं। 
* वर्ष 2020 आपके लिए बहुत शुभ, मंगलमय, सफलता लिये रहेगा। इस वर्ष आपको अनेकों प्रकार की सफलताएं प्राप्त होगी। 
* कॅरियर और कारोबार को मनोनुकूल आगे बढ़ाने का सुअवसर प्राप्त होगा।
* राशि अधिपति बृहस्पतिदेव वर्ष के प्रारंभ से 30 मार्च तक स्वराशि धनु में गोचर कर रहे हैं। तत्तपश्चात मकर राशि ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे।
* वर्ष भर शनिदेव दशम और ग्यारहवें भाव से गोचर करेंगे। कॅरियर और कारोबार के दृष्टिïकोण से नक्षत्र गणना पूर्ण सफलता का संकेत दे रही हैं। 
* मनोनुकूल रोजगार के साधनों में वृद्धि होगी। रोजगार के नवीन साधन उपलब्ध होंगे। निरंतर कॅरियर और कारोबार में नवीन उपलब्धियां भी प्राप्त होगी।
* इस वर्ष नवीन आर्थिक स्रोतों में वृद्धि के साथ-साथ आपका आर्थिक पक्ष बढ़ा सुदृढ़ रहेगा।
* आर्थिक धनकोष में वृद्धि होगी। 
* दशम भाव में पंचग्रही योग कारोबार में लाभ मिलेगा। कॅरियर और नौकरी में चल रही समस्याओं में कमी आएगी। 
* पारिवारिक सदस्य एवं सामाजिक सरोकार बढ़ेगा। इसके साथ-साथ ही सामाजिक मान प्रतिष्ठïा व यश में भी वृद्घि होगी। और कुछ मनोकामनाओं की पूर्ति भी होगी।
* आपकी पारिवारिक स्थिति अच्छी रहेगी। 
* यह वर्ष संतान पक्ष के लिए बहुत अनुकूल रहेगा।
* जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। अनावश्यक मतभेदों से मुक्ति मिलेगी।
* बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होगा। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। 
* जीवन साथी के साथ नये कॅरियर व नये कारोबार को शुरू करने का योग भी नजर आ रहा हैं।
* नौकरी के दृष्टिïकोण से यह वर्ष नवीन बुलंदियों को छूने का अवसर देगा। आपकी कार्यशैली की वजह से आपके काम में नवीन प्रगति देखने को मिलेगी।
* सहकर्मी, ऑफिस व बॉस की तरफ से आपको तारीफ की प्राप्ति भी होगी। यह समय मनोनुकूल कार्य परिवर्तन, स्थान परिवर्तन व प्रमोशन का भी नजर आ रहा हैं।
* गोचर यह भी संकेत दे रहा है कि आप जिस काम में हाथ डालेंगे सफलता आपका दामन चूमेगी। 
* कारोबार और कॅरियर में एक से अधिक लाभ के साधन उपलब्ध रहेंगे।
* परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। वर्ष के मध्य में भूमि,भवन, वाहन से धन लाभ के अवसर प्राप्त होने के प्रबल संकेत।
* देश-विदेश से कारोबारी संबंध बनेंगे। और साल बीतेगा।
* 24 जनवरी से शनिदेव ग्यारहवें भाव में गोचर करने की वहज से इस साल आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। फिर भी मौसमी बीमारियों में आपको सावधानी बरतनी चाहिए।
* वर्ष प्रारंभ में मंगलदेव नवम यानी भाग्य स्थान में गोचर करने के कारण स्वास्थ्य के साथ-साथ मनोबल अच्छा रहेगा। स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार होगा।
* 14 मई से 13 सितंबर के बीच का समय स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सावधानी का हैं।
* वाहनादि सावधानी से चलाये। नशादि करके वाहन न चलायें।
* जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति भी लापरवाही न बरतें।
* राशि अधिपति बृहस्पतिदेव का दशम भाव में 30 मार्च तक स्वग्रही गोचर करने की वजह से कॅरियर और कारोबार में नयी सफलता के कीर्तिमान स्थापित होंगे।
* बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। मान-सम्मान यश, सुख वैभव में बढ़ोतरी होगी।
* 30 मार्च से 30 जून के बीच देव गुरु बृहस्पतिदेव मकर राशि में प्रतिकूल अवस्था में गोचर करेंगे। और यह समय थोड़ा सा सावधानी का हैं। हल्की सी चूक हादसे का कारण बन सकती हैं। 
* विवादित सौदों में पूंजी निवेश से नुकसान की प्रबल संभावना। और यह समय शत्रु षडयंत्रों से सावधान रहने का भी हैं।
* 30 मार्च से 30 जून के बीच में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विशेष सावधानी की आवश्यकता हैं। लापरवाही नुकसान दे सकती हैं।
* 30 जून के बाद संपूर्ण परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी। रुके हुए काम बनने लगेंगे।
* विद्यार्थियों को परीक्षा प्रतियोगिता में परिश्रम के अनुकूल फल प्राप्त होगा।
* इस समय यदि आपने पारिवारिक जीवन व कारोबारी भागदौड़ के बीच में संतुलन बना लिया तो सफलता आपका दामन चूमेगी।
* यात्राओं के दृष्टिïकोण से भी यह वर्ष सर्वोपरि रहेगा। व्यापारिक यात्राएं एवं घूमने-फिरने का लाभ भी मिलेगा।
 
आगे मैं आपको व्यवसाय, परिवार, युवा वर्ग, विद्यार्थी, यात्रा व स्वास्थ्य पर अलग-अलग विशेष रूप से जानकारी दूंगा। परंतु मेरा आपसे अनुरोध है कि मैं प्रजापिता ब्रह्मïा नहीं हूंं जो आपके भविष्य के बारे में सौ प्रतिशत भविष्य वाणी कर सकूं। मैं तो मात्र अपने निज अनुभव के आधार पर अपने अनुभव को आपके सामन बांटने आता हूं। संभव है, जो मैं कह रहा हूं उसमें कुछ कमी भी रह सकती है। आपको मेरे साथ नहीं रुकना चाहिए जो मैं कह रहा हूं वही पूर्ण सत्य है, इस पर अंधविश्वास नहीं करना चाहिए। इससे आपकी खोज  की यात्रा रुक जाएगी। आपको अपना शोध जारी रखना चाहिए। इसी में आपका कल्याण है, इसी में आपका भला है। हां, एक बात का दावा जरूर करूंगा कि कर्म बदल सकते हैं ग्रहों की दशा और दृष्टिï दोनों ही। कर्म ही करेंगे आपका कल्याण। कर्म सुधारो, मां-बाप की सेवा करो। पति-पत्नी धर्मानुकूल आचरण करो। और इस राष्टï्र के प्रति वफादारी और अपना कर्तव्य निभाते हुए इस महान कल्याणकारी महामंत्र ú शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करो, आपका भला होगा।
 
कारोबार व कॅरियर के दृष्टिïकोण से
* मीन राशि वालों के लिए कॅरियर और कारोबार के दृष्टिïकोण से वर्ष 2020 उन्नतिकारक रहेगा। 
* इस वर्ष कॅरियर और कारोबार में लाभ को लेकर किया गया कठिन परिश्रम रंग लाएगा।
* गोचर यह संकेत दे रहे हैं कि इस वर्ष कॅरियर और कारोबार के प्रति आपकी शैली बहुत सकारात्मक रहने के कारण मनोनुकूल प्रतिफल और परिणाम अवश्य प्राप्त होंगे।
* नवीन कॅरियर एवं कारोबार अनुबंध और योजनाओं की प्राप्ति तो होगी। 
* कॅरियर और कारोबार में जून से नवंबर के मध्य में किये गये प्रयास और लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय सफलता के शिखर को छूने का अवसर देंगे।
* चल-अचल संपत्ति की प्राप्ति का प्रबल योग। नवीन भूमि-भवन और वाहन की प्राप्ति होगी।
* देश-विदेश से मनोनुकूल कारोबारी संबंध बनेंगे। कठिन परिश्रम व कड़ी मेहनत का फल आपकी सफलता में चार-चांद लगायेगा। आर्थिक धन कोष में वृद्धि करेगा।
* साथ ही इस वर्ष किसी नये प्रोजेक्ट को करने का अवसर मिलेगा। और नये प्रोजेक्ट को लेकर देश-विदेश की यात्राओं का योग भी नजर आ रहा हैं।
* जिस तलीनता के साथ आप अपने कार्य में ध्यान दे रहे हैं कि गोचर यह भी संकेत दे रहा है कि इस वर्ष आपके काम की बाजार में बहुत मांग होगी।
* कुल मिलाकर यह वर्ष कॅरियर व कारोबार के दृष्टिïकोण से सफल, लाभदायक रहेगा।
* आपकी सूझबूझ, सकारात्मक कार्यशैली से कॅरियर और कारोबार की हर स्थिति को पूर्णत: संभालने में सक्षम हैं फिर भी जिस तरह के ग्रह योगायोग है कारोबार पर विशेष पैनी दृष्टिï व सतर्कता की आवश्यकता होगी। विशेषकर साझेदारी के कार्यों में।
* लोगों की बातों में न आएं।
* बिना तथ्यों की जानकारी लिये बगैर टीका-टिप्पणी नहीं करें।
* चुनौतियों से घबराएं नहीं, तो इस वर्ष सफलता आपके साथ हैं। 
 
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. मीन राशि वाले वर्ष 2020 में कारोबार संबंधी परेशानियों के निवारण के लिए शुक्रवार एवं त्रयोदशी के दिन नित्यक्रम से निवृîा हो स्नानोपरांत ब्रह्मï मुहूर्îा में बृहस्पति के बीज ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: बृहस्पतये नम:। मंत्र का जाप करते हुए 108 केसर के रेशे सफेद कपड़े में बांधकर पोटली बना दें। इसे हमेशा अपने साथ रखें। बहुत लाभ मिलेगा।
2. कारोबार संबंधी परेशानी के निवारण के लिए हर शुक्रवार को नित्यक्रम से निवृîा हो स्नानोपरांत ब्रह्मï मुहूर्îा में श्रदधानुसार शहद में गंगाजल मिलाकर ऊँ लं लक्ष्मयै नम: मंत्र का जाप करते हुए मां लक्ष्मी जी का अभिषेक करें। कार्य में अवश्य सफलता मिलेगी। 
 
पारिवारिक दृष्टिïकोण से
*  मीन राशि वालों के लिए पारिवारिक दृष्टिïकोण से वर्ष 2020 सुखद रहेगा। 
*  पारिवारिक सदस्यों का इस वर्ष पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
* पारिवारिक सदस्य हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ खड़े नजर आएंगे।
*  पारिवारिक सुख और सौहाद्र्र पूर्ण वातावरण रहेगा। 
* सभी लोग मिलजुल कर प्रेमपूर्वक रहेंगे। 
*  आपसी संबंधों में मधुरता आएगी। 
*  दांपत्य जीवन में अनुकूलता और सरसता का वातावरण रहेगा।
* परंतु अप्रैल, मई और जून के महीने में थोड़ी सी सावधानी बरतें। संतान पक्ष पर ध्यान दें। संतान को लेकर लापरवाही नहीं बरतें। 
* छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करते हुए परिवार को साथ लेकर चलें तो पूरा साल कैसे खुशी में बीत जाएगा पता ही नहीं चलेगा। 
* जीवन साथी के वैचारिक मतभेद न हो इस बात पर ध्यान दें।
* घर-परिवार में वृद्ध और बुजुर्ग सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता नजर आ रही हैं। जहां तक रिश्तेदारों की बात है इतना कहना चाहूंगा कि अपने काम से मतलब रखें तो अच्छा रहेगा। क्योंकि जरूरत पडऩे पर कोई साथ खड़ा नजर नहीं आयेगा।
* अपनी आलोचनाओं व निंदा से घबराना नहीं। आलोचनाओं का कारण इस वर्ष आप कोई नया घर प्रापर्टी खरीदेंगे जिसके तहत पारिवारिक सदस्य आपसे सहमत नहीं होंगे।
* सितंबर के बाद राहुदेव तीसरे भाव वृषभ राशि में गोचर करेगा।  और यह समय पारिवारिक दृष्टिïकोण से आपके लिए शुभ व मंगलमय रहेगा।
* घर परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। शादी-विवाह संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
* पारिवारिक जीवन में खुशियां लौट आयेगी। जीवन साथी का पूर्ण सहयोग भी प्राप्त होगा। 
* साल के अंतिम महीनों में आप पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी धार्मिक व पर्यटन स्थल पर घूमने भी जा सकते हैं।
 
 
मेरी सलाह मानो या मानो
1. मीन राशि वाले वर्ष 2020 में पारिवारिक समस्या के निवारण के लिए लगातार 21 शुक्रवार श्रद्धानुसार दूध अपने ऊपर से 7 बार उसारकर के कुत्ते को पिला दें।
2. पारिवारिक समस्याओं के निवारण के लिए प्रत्येक शुक्रवार को मां लक्ष्मी के श्रीविग्रह के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं। 
3. घर के मुक्चय द्वार के ईशान कोण की तरफ सुंदर फूल वाले खुशबूदार  लगाएं। लाभकारी रहेंगे।
 
 
युवा वर्ग के दृष्टिïकोण से
* मीन राशि वालों के लिए वर्ष 2020 में सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।
* परिश्रम व मेहनत से आप किसी कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने में सफल होंगे। 
* इस वर्ष नया कार्य 24 जनवरी के बाद प्रारंभ करें। अवश्य सफलता मिलेगी।
* यदि आप नौकरी में हैं तो आपको मनोनुकूल सफलता के लिए किसी भी प्रकार से चिंता नहीं करनी चाहिए। सफलता आपका चूमेगी। साथ ही कर्मचारी व बॉस आपके कार्य से प्रसन्न होंगे।
* नौकरी संबंधित परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। और आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। 
* फिर भी तथाकथित साथियों से सावधान रहें।
* शादी-विवाह संबंधी मामलें 23 सितंबर 2020 के बाद ही निपटाये।
 
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. मीन राशि वाले युवाओं के लिए वर्ष 2020 में संपूर्ण समस्याओं के निवारण के लिए लक्ष्मी नारायण मंदिर हर रोज कमल या गुलाब के फूल अर्पित करें।
2. जरकीन सवा सात रत्ती शुक्रवार के दिन चांदी की अंगूठी में जड़वाकर शुक्रवार के दिन शुक्र की होरा में जल, गंगाजल से पवित्र कर कनिष्ठïा अंगुली में धारण करें।
 
विद्यार्थी वर्ग के दृष्टिïकोण से
* मीन राशि के विद्यार्थियों के लिए वर्ष  2020 परीक्षा और प्रतियोगिता में अनुकूल परिणाम के लिए परिश्रम व मेहनत की जरूरत होगी। 
* परंतु इस वर्ष नये-नये विषयों पर अनुसंधान का अवसर मिलेगा।
*  लापरवाही और आलस्य नुकसान देगा। 
* घर-परिवार में तनाव की स्थिति का प्रभाव आपकी शिक्षा पर पड़ेगा। 
* इस वर्ष सफलता के लिए सावधानी अपेक्षित है। 
*  साथ ही स्कूल, कॉलेज बदलते समय भी जल्दबाजी से बचना होगा। 
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. मीन राशि वाले विद्यार्थी वर्ष 2020 में सफलता के लिए प्रत्येक शुक्रवार श्रद्धानुसार पके हुए चावल और श्वेत वस्त्र अपने ऊपर से 7 बार उसारकर किसी गरीब निर्धन सुहागिन स्त्री को दान में दें। ऐसा 21 शुक्रवार करें।
 
स्वास्थ्य के दृष्टिïकोण से
* स्वास्थ्य के दृष्टिïकोण से मीन राशि वालों के लिए वर्ष 2020 पिछले वर्ष की अपेक्षा थोड़ा सा तकलीफदायक रहेगा।
* पारिवारिक सदस्यों व माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सी चिंता रहेगी। 
* मौसमी बीमारियों से थोड़ा बहुत सावधान रहना पड़ेगा। 
* कोई लंबी बीमारी का संकेत नजर नहीं आ रहा है। 
 
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. मीन राशि वाले वर्ष 2020 में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के निवारण के लिए प्रत्येक गुरुवार के दिन पका हुआ पपीता अपने ऊपर से सात बार उसारकर छिलकर गाय को खिला दें। ऐसा 21 गुरुवार करें। 
 
यात्रा के दृष्टिïकोण से
* मीन राशि वालों के लिए वर्ष 2020 यात्राओं के दृष्टिïकोण से अनुकूल समय रहेगा।
* इस वर्ष कॅरियर और कारोबार को लेकर देश-विदेश की यात्राओं का योग भी हैं। 
* मार्च से जून के बीच में धार्मिक व पर्यटन स्थल पर घूमने-फिरने परिवार के साथ भी जा सकते हैं।
*  यात्राएं आपके लिए शुभ व लाभदायक रहेगी। फिर भी कारोबारी यात्राओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें नहीं तो कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
*  निजी वाहन से यात्रा करना ठीक नहीं रहेगा। 
* जहां तक संभव हो यात्रा के लिए रेल से ही यात्रा करें।
 
क्या न करें 2020 में
* आपका अहंकार आपको डुबो देगा।
* इस वर्ष आपको दूसरों को बोलने का मौका देना पड़ेगा और अपने को सुनने के लिए तैयार करना पड़ेगा।
* दूसरों के पीछे पडऩे की आदत आपके लिए हानि कारक रहेगी।
 
क्या उपाय करें 2020 में 
स्वास्थ्य में सुधार के लिए
* हर रोज नियमित सुबह-शाम घी का दीपक जलाकर महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करें। 
* गाय को हरा चारा या श्रद्धानुसार ज्वार अपने हाथ से खिलाएं। 
पारिवारिक सुख-शांति व बाधा निवारण के लिए
* हर रोज तुलसी के पौधे में सुबह-शाम घी का दीपक जलाएं।
* छायादार वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करें।
* प्रतिदिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। 
 
आर्थिक सुदृढ़ता के लिए
* दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें व तुला दान करें।
* 400 ग्राम तिल और बूरा मिलाकर हर शनिवार को चींटियों को भोजन दें।
 
संपूर्ण समस्याओं के निवारण के लिए 7 मुखी सात दाने, 13 मुखी चारदाना रुद्राक्ष लाल धागे में सोमवार के दिन शुभ महुर्त में धारण करें। स्वच्छता का ध्यान रखें।