कुंभ राशि 2020
कुंभ राशि का राशि अधिपति शनिदेव वर्ष प्रारंभ में सूर्यदेव, बुधदेव, बृहस्पतिदेव, केतुदेव के साथ धनु राशि ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। चंद्रदेव कुंभ राशि लग्न भाव में, मंगलदेव वृश्चिक राशि दशम भाव में, शुक्रदेव मकर राशि बारहवें भाव में, राहुदेव मिथुन राशि पंचम भाव से गोचर कर रहे हैं।
सूर्यदेव वर्ष प्रारंभ में धनु राशि ग्यारहवें भाव में, 14 जनवरी मकर राशि बारहवें भाव में, 13 फरवरी कुंभ राशि लग्न भाव में, 14 मार्च मीन राशि दूसरे भाव में, 13 अप्रैल मेष राशि तीसरेे भाव में, 14 मई वृषभ राशि चौथे भाव में, 14 जून मिथुन राशि पंचम भाव में, 16 जुलाई कर्क राशि छठे भाव, 16 अगस्त सिंह राशि सप्तम भाव, 16 सितंबर कन्या राशि अष्टïम भाव, 16 अक्टूबर तुला राशि नवम भाव, 16 नवंबर वृश्चिक राशि दशम भाव, 15 दिसंबर धनु राशि ग्यारहवें भाव से गोचर कर रहे हैं।
मंगलदेव वर्ष प्रारंभ में वृश्चिक राशि दशम भाव में, 7 फरवरी 2020 धनु राशि ग्यारहवें भाव में, 22 मार्च मकर राशि बारहवें भाव में, 14 मई कुंभ राशि लग्न भाव में, 18 जून मीन राशि दूसरे भाव में, 16 अगस्त मेष राशि तीसरे भाव में, 10 सितंबर को मेष राशि में वक्री अवस्था में, 4 अक्टूबर को मीन राशि में वक्री अवस्था में चौथे भाव में, 14 नवंबर को मार्गी, 24 दिसंबर को मेष राशि तीसरे भाव से प्रवेश करेंगे।
बुधदेव वर्ष प्रारंभ में धनु राशि ग्यारहवें भाव, 13 जनवरी मकर राशि बारहवें भाव, 30 जनवरी कुंभ राशि लग्न भाव, 17 फरवरी कुंभ राशि में वक्री, 10 मार्च कुंभ राशि में मार्गी, 7 अप्रैल मीन राशि दूसरे भाव, 25 अप्रैल मेष राशि तीसरे भाव, 9 मई वृषभ राशि चौथे भाव, 24 मई मिथुन राशि पंचम भाव, 18 जून मिथुन राशि में वक्री अवस्था, 12 जुलाई को मिथुन राशि में मार्गी, 2 अगस्त को कर्क राशि में छठे भाव, 17 अगस्त को सिंह राशि में सप्तम भाव, 2 सितंबर कन्या राशि अष्टïम भाव, 22 सितंबर तुला राशि नवम भाव में, 14 अक्टूबर को तुला राशि में वक्री अवस्था में, 3 नवंबर को मार्गी तुला राशि में, 28 नवंबर को वृश्चिक राशि दशम भाव में, 17 दिसंबर को धनु राशि ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे।
बुधदेव 29 जनवरी को पश्चिम में उदय, 19 फरवरी को वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 3 मार्च को पूर्व में उदय, 23 अप्रैल पूर्व में अस्त, 16 मई पश्चिम में उदय, 22 जून वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 9 जुलाई वक्री अवस्था में पूर्व में उदय, 5 अगस्त पूर्व में अस्त, 1 सितंबर को पश्चिम में उदय, 20 अक्टूबर को वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 31 अक्टूबर को वक्री अवस्था में पूर्व में उदय, 26 नवंबर को पूर्व में अस्त,
बृहस्पतिदेव 30 मार्च को मकर राशि बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। 14 मई को वक्री होंगे और वक्री अवस्था में 30 जून को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। धनु राशि में 13 सितंबर को मार्गी होंगे और 20 नवंबर को पनु: मकर राशि में बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे।
बृहस्पतिदेव 10 जनवरी 2020 को पूर्व में उदय
शुक्रदेव वर्ष प्रारंभ में मकर राशि बारहवें भाव में, 8 जनवरी कुंभ राशि लग्न भाव में, 2 फरवरी मीन राशि दूसरे भाव में, 28 फरवरी मेष राशि तीसरे भाव में, 28 मार्च वृषभ राशि चौथे भाव, 13 मई वक्री अवस्था वृषभ राशि चौथे भाव, 25 जून मार्गी वृषभ राशि चौथे भाव में, 1 अगस्त मिथुन राशि पंचम भाव, 1 सितंबर कर्क राशि छठे भाव, 28 सितंबर सिंह राशि सप्तïम भाव, 23 अक्टूबर कन्या राशि अष्टïम भाव और 16 नवंबर तुला राशि नवम भाव, 11 दिसंबर वृश्चिक राशि दशम भाव से प्रवेश करेंगे।
शुक्रदेव 31 मई 2020 को पश्चिम में अस्त, 9 जून 2020 को पूर्व में उदित।
शनिदेव 24 जनवरी तक धनु राशि ग्यारहवें भाव से और 24 जनवरी को मकर राशि बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। 11 मई को शनिदेव को वक्री होंगे और 29 सितंबर को मार्गी होंगे।
शनिदेव 30 जनवरी 2020 को पूर्व में उदय
राहुदेव वर्ष प्रारंभ में मिथुन राशि पंचम भाव में गोचर कर रहा हैं। 23 सितंबर से वृषभ राशि चौथे भाव से गोचर करेगा।
* कुंभ राशि वालों के लिए वर्ष 2020 कारोबार व कॅरियर को लेकर मनोनुकूल परिणाम देने वाला होगा।
* साढ़ेसाती के प्रथम चरण से कुंभ राशि वालों को कहीं भी भयभीत होने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि शनिदेव स्वराशि मकर में वर्ष भी बारहवें भाव से गोचर करेगा। मुझे तो आप से इतना ही कहना हैं कि अगर आपको मेरी बातों पर विश्वास है तो शनिदेव की यह साढ़ेसाती अनुकूल, लाभदायक सफलता से भरी रहेगी।
* कॅरियर व कारोबार संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
* कॅरियर और कारोबार में किये गये प्रयास मेहनत और परिश्रम के मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
* ग्रह नक्षत्रों की गणना यह संकेत दे रही है कि कॅरियर और कारोबार में सफलता के लिए इस वर्ष बहुत ही मेहनत और हाथ-पैर मारने की जरूरत पड़ेगी। परंतु सफलता आपका दामन चूमेगी।
* सरकारी और गैर-सरकारी नौकरी में हैं तो नौकरी में अनुकूलता रहेगी।
* आपके कार्यशैली की सराहना होगी।
* साथ काम करने वाले कर्मचारी और बॉस आप से प्रसन्न रहेंगे।
* परंतु 1 मई से लेकर 29 जून तक का समय थोड़ा सा सावधानी का जरूर हैं।
* इस समय के दौरान स्वास्थ्य संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
* किसी भी तरह के पंूजी निवेश में सावधानी अपेक्षित हैं। अनावश्यक खर्चों में बढ़ोतरी होगी।
* यह समय संतान की शिक्षा, नये स्कूल व कॉलेज में प्रवेश आदि को लेकर प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
* परंतु 30 मार्च से 30 जून के बीच बृहस्पतिदेव मकर राशि बारहवें भाव से गोचर करेंगे। प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भी देवाधिदेव शनिदेव की कृपा से आर्थिक स्रोतों में वृद्धि होगी।
* कारोबार में धन लाभ के अवसर बढ़ेंगे। गुजारे लायक धन की प्राप्ति होगी।
* पुराने मित्र के सहयोग से कारोबार व कॅरियर संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। नये कारोबारी संबंध बनेंगे।
* कारोबार में विस्तार का अवसर भी प्राप्त होगा।
* वर्ष प्रारंभ से 30 मार्च और 30 जून से 30 नवंबर तक का समय कॅरियर और कारोबार के दृष्टिïकोण से शुभ व लाभदायक रहेगा।
* पूरे वर्ष शनि भगवान आपकी रक्षा करेंगे। आपको लाभ देंगे। आपकी समस्याओं का निवारण होगा।
* अपनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। राजनैतिक, सामाजिक और पारिवारिक वर्चस्व में वृद्धि होगी।
* आकस्मिक धन लाभ है तो आकस्मिक खर्च भी नजर आ रहा है।
* कॅरियर के दृष्टिïकोण से यह समय अनुकूल रहेगा।
* नौकरी में मनोनुकूल प्रमोशन की संभावना।
* चिरकालीन प्रतीक्षा की पूर्ति होगी।
* 7 मार्च से 1 मई 2020 के बीच थोड़ा सा स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
* पारिवारिक लोगों को साथ लेकर चलें।
* पारिवारिक मतभेदों को अपने पास नहीं फटकने दें।
* महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां मिलेगी और उच्चाधिकारियों का सहयोग भी मिलेगा।
* पारिवारिक व सामाजिक दृष्टिïकोण से भी यह वर्ष आपके लिए ठीक रहेगा।
* पारिवारिक सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। परंतु आपको परिवार के लोगों को साथ लेकर चलना होगा।
* परिवार में विवाह योग्य सदस्यों के विवाह का प्रबल योग।
* कर्जों से मुक्ति के साथ-साथ घर में बरकत और बचत भी होगी।
* स्थायी संपत्ति खरीदने और बेचने के लिए यह वर्ष इतना उपयुक्त नहीं हैं। इस वर्ष संभव हो तो यह कार्य न करें।
* पुराने मकान और पुर्ननिर्माण का कार्य भी संभव है।
* संत-सान्निध्य का सुअवसर भी मिलेगा।
* निज अनुभव के अनुसार ग्रह योगाोग देखते हुए लगता है कि कुंभ राशि वालों के लिए यह वर्ष संतुलन, सहजता और आनंद का रहेगा।
* 23 सितंबर को राहुदेव वृषभ राशि चौथे भाव से गोचर करेगा। इस समय थोड़ा सा सावधान रहना बहुत जरूरी हैं।
* यदि आप किसी नये कार्य (प्रोजेक्ट) पर काम कर रहे हैं तो लापरवाही बहुत बड़े नुकसान का कारण बन सकती हैं।
* अनावश्यक तनाव से मन परेशान रहेगा।
* कॅरियर, कारोबार को लेकर व्यर्थ भागदौड़ बनी रहेगी।
* शत्रु येन-केन प्रकारेण इस दौरान आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
* यदि आप दो नंबर का कोई काम करते हैं तो इस दौरान सजा की प्रबल संभावना नजर आ रही है।
* कारोबार और कॅरियर में वरिष्ठï लोगों की बुराई या व्यर्थ की गॉसिप्स करना आपके लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता हैं।
* साझेदारों व साथ काम करने वालों पर अंधा विश्वास ना करें।
* इसके बाद का समय पुन: आपके लिए अनुकूल व सफलता का संकेत दे रहा है।
* 20 नवंबर से लेकर साल के अंत तक का समय एक विशेष प्रकार की स्फू र्ति, ताजगी, लगन, अपनत्व और जनकल्याण की भावना वर्ष भर आपको महसूस होगी।
* मित्रता का दायरा बढ़ेगा।
* अनुकूल मित्रों की वजह से व्यावसायिक लाभ प्राप्ति की गतिविधियां तेज होगी।
* स्वास्थ्य के दृष्टिïकोण से कुंभ राशि वालों के लिए यह वर्ष मध्यम रहेगा।
* मादक पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के दृष्टिïकोण से हानिकारक रहेगा। इस वर्ष बिना वजह शारीरिक और मानसिक परेशानियां आपको परेशान कर सकती है।
* विशेष रूप से 23 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक यानी वर्ष के अंतिम सप्ताह में स्वास्थ्य संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
* विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष लाभदायक रहेगा। परंतु कठिन परिश्रम का संकेत भी दे रहा है।
* परीक्षा, प्रतियोगिता एवं विभागीय परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।
* और इसकी वजह आपकी लापरवाही रहेगी।
* यदि आप अध्ययन में लापरवाही न बरतें तो मनोनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
आगे मैं आपको व्यवसाय, परिवार, युवा वर्ग, विद्यार्थी, यात्रा व स्वास्थ्य पर अलग-अलग विशेष रूप से जानकारी दूंगा। परंतु मेरा आपसे अनुरोध है कि मैं प्रजापिता ब्रह्मïा नहीं हूंं जो आपके भविष्य के बारे में सौ प्रतिशत भविष्य वाणी कर सकूं। मैं तो मात्र अपने निज अनुभव के आधार पर अपने अनुभव को आपके सामन बांटने आता हूं। संभव है, जो मैं कह रहा हूं उसमें कुछ कमी भी रह सकती है। आपको मेरे साथ नहीं रुकना चाहिए जो मैं कह रहा हूं वही पूर्ण सत्य है, इस पर अंधविश्वास नहीं करना चाहिए। इससे आपकी खोज की यात्रा रुक जाएगी। आपको अपना शोध जारी रखना चाहिए। इसी में आपका कल्याण है, इसी में आपका भला है। हां, एक बात का दावा जरूर करूंगा कि कर्म बदल सकते हैं ग्रहों की दशा और दृष्टिï दोनों ही। कर्म ही करेंगे आपका कल्याण। कर्म सुधारो, मां-बाप की सेवा करो। पति-पत्नी धर्मानुकूल आचरण करो। और इस राष्टï्र के प्रति वफादारी और अपना कर्तव्य निभाते हुए इस महान कल्याणकारी महामंत्र ú शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करो, आपका भला होगा।
कारोबार व कॅरियर के दृष्टिकोण से
* कुंभ राशि वालों के लिए सभी ग्रहों की स्थिति को देखने के बाद यह लगता है कि वर्ष 2020 आर्थिक दृष्टिï से अच्छा रहेगा। साढ़ेसाती से आपको कहीं भी भयभीत होने की जरूरत नहीं हैं।
* नये कारोबारी संबंध बनेंगे। कारोबार में लाभप्राप्ति के लिए किए गए संपूर्ण प्रयास मनोनुकूल सफलता प्रदान करेंगे।
* नौकरी, राजनीति, व्यवसाय और शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत सफलता प्राप्त करेंगे।
* रोजगार नहीं तो रोजगार प्राप्त होगा।
* रोजगार के साधनों में वृद्घि होगी।
* नौकरी के क्षेत्र में अनुकूल सफलता हासिल होगी।
* परंतु इन सब सफलताओं के लिए इस साल आपको कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम करना होगा।
* कारोबार में सफलता के लिए चापलूस मित्र मंडली से सावधान रहना पड़ेगा।
* 2020 में किसी भी कार्य क्षेत्र में पूंजी निवेश करते समय विशेषज्ञ एवं बुजुर्गों से सलाह-मशवरा अवश्य करें।
* इस वर्ष गोचर में राहुदेव का भ्रमण यह संकेत दे रहा है लोगों पर अंधा विश्वास करना, बिना सोचे-समझे, बिना विचारे काम करना आपके लिए बहुत हानिकारक रहेगा।
* वैसे आपको सरकारी अधिकारियों से बहुत अनुकूल सहयोग प्राप्त होगा।
* आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
* जमीन संबंधी सौदों में विशेष लाभ।
* शेयर बाजार में सफलता।
* तेजी और मंदी से जुड़े कारोबार में भी सफलता नजर आ रही है। परंतु साझेदारी का कार्य कोई है तो इस वर्ष विशेष सावधानी का।
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. यदि प्रयासों के बावजूद भी कारोबार में सफलता नहीं मिल रही है, धन की हानि हो रही है कर्मचारी परेशान कर रहे हैं तो यह उपाय शनिवार को प्रारंभ करें और लगातार 186 दिन करें। रात्रि 8 से 12 बजे के बीच में स्नानोपरांत अपने पूजा स्थान में सरसों के तेल का दीपक जलाकर 3 पाठ शनि कवच का करें।
पारिवारिक दृष्टिकोण से
* कुंभ राशि वालों के लिए वर्ष 2020 में पारिवारिक स्थिति ठीक रहेगी। वर्ष के प्रारंभ में
* कुटुंबी जनों, पारिवारिक सदस्यों व संतान का सहयोग बना रहेगा।
* यदि आप अपने व्यवहार में सहजता रखी, गुस्से पर नियंत्रण व संयम बनाकर रखा तो परिवार का सहयोग पूर्णता मिलेगा।
* वैसे पूरे वर्ष आपका परिवार हर समस्या में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
* यदि आपने अपने छोटे भाई-बहनों की गलतियों को नजरअंदाज किया तो किसी बड़ी समस्या का अनदेशा में नजर आ रहा है।
* वर्ष के मध्य में थोड़ा समय सावधानी का नजर आ रहा हैं। और यह समय थोड़ा सा संघर्ष का संकेत दे रहा है।
* जीवन साथी के साथ उठा-पटक और मनमुटाव का संकेत भी मिल रहे हैं।
* वाहन दुर्घटना की संभावना है।
* कृपया, वाहन ध्यान से चलायें।
* इस वर्ष आर्थिक लेन-देन को लेकर अपनों से बड़ों से आपसी संबंध भी बिगड़ सकते हैं। साथ ही राहुदेव का गोचर यह भी संकेत दे रहा हैं कि चौथे भाव में वृषभ राशि में राहुदवे हैं।
* पारिवारिक शांति में कलह की प्रबल संभावना हैं। धैर्य से काम करें।
* नवंबर से लेकर वर्ष के अंत तक पुन: गणनाएं आपके लिए मनोनुकूल सफलता का संकेत दे रही हैं।
* परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे परिवार के सदस्यों के साथ बैठने का सुअवसर मिलेगा।
* जीवन साथी के साथ वैचारिक मतभेद समाप्त होंगे।
* रिश्तों में नजदीकियां आएगी। दांपत्य सुख बढ़ेगा। परंतु संतान के कॅरियर, कारोबार, शिक्षा आदि को लेकर थोड़ा सा परेशानी महसूस कर सकते हैं। परंतु परिश्रम से सब सुलझ जायेगा।
* वर्ष के प्रारंभ में परिवार में भूमि-भवन, वाहन की प्राप्ति के प्रबल योग हैं।
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. यदि परिवार में कलह रहता हो या परिवार को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो यह उपाय शनिवार के दिन प्रारंभ करें और लगातार 40 शनिवार करें। सूर्योदय से पूर्व आक के पौधे को जल से सिंचे।
युवा वर्ग के दृष्टिकोण से
* कुंभ राशि के युवा वर्ग के लिए वर्ष 2020 ठीक रहेगा।
* सामाजिक वर्चस्व बढ़ेगा।
* पारिवारिक रिश्तों में प्रागढ़ता आएगी।
* माता पिता का आशीर्वाद मिलेगा।
* नौकरी, व्यवसाय व निजी जीवन संबंधी संपूर्ण समस्याओं का निवारण होगा।
* इस वर्ष प्रगति व सफलता के अनेक अवसर प्राप्त होंगे।
* व्यर्थ के भटकाव से आपको बचना चाहिए।
* अनैतिक संबंध परेशानी का कारण बनेगा। सावधान रहे।
* तथाकथित मित्रों से इस वर्ष आपको सावधान रहना पड़ेगा।
* फिजूल खर्जी पर अंकुश रखें।
मेरी सलाह मानो या मानो
1. हर रोज नित्यकर्म से निवृ हो स्नानोपरांत भगवान सूर्य को जल अर्पित करने के बाद शनि गायत्री का 108 बार जाप करें। तत्तपश्चात हनुमान जी के श्री चरणों में 8 चुटकी सिंदूर अर्पित करें। संपूर्ण परेशानियों का निवारण होगा।
विद्यार्थी वर्ग के दृष्टिïकोण से
* विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के दृष्टिïकोण से वर्ष 2020 मिलाजुला रहेगा।
* इस वर्ष कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।
* साथ ही इन्हें तथाकथित मित्रों से सावधान रहना होगा।
* रात्रि भ्रमण और गलत संगत से बचना होगा।
* यदि इस बात का ध्यान देते हैं तो इनका परीक्षा परिणाम उत्तम रहेगा।
* मेडिकल, इंजीनियरिंग, एकाउंट, इंर्फोमेशन टेक्रॉलजी, मीडिया के विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष ठीक रहेगा।
10वीं और 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सलाह दी जाती हैं कि शॉटकट रास्ता अपनाना नुकसानदायक रहेगा।
* इस वर्ष विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी होगी। अन्यथा गलतफहमियों के शिकार होंगे।
* और प्रतिकूल परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं।
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. यदि शिक्षा में परेशानी आ रही हो तो 21 शनिवार श्रद्धानुसार उड़द किसी विधवा स्त्री को जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो अपने हाथ से दान दें। लाभ मिलेगा।
2. 3 मुखी रुद्राक्ष दो दानें और गणेश रुद्राक्ष 2 दानें लाल धागे में पिरोकर सोमवार के दिन पहनना शुभकारी रहेगा।
स्वास्थ्य के दृष्टिïकोण से
* कुंभ राशि वालों के लिए वर्ष 2020 मध्यम रहेगा।
* इस वर्ष आपको स्वास्थ्य को लेकर अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
* जोड़ों में दर्द, स्नायु दुर्बलता, महिलाओं को उदर पीड़ा एवं लीवर संबंधी कुछ समस्याओं का समाना भी करना पड़ेगा।
* 23 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2020 के बीच में विशेष सावधानी बरतें।
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. यदि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो यह उपाय हर मंगलवार को करें। और लगातार 21 मंगलवार करें। श्रद्धानुसार चुकंदर या फिर कोई लाल फल किसी विधवा स्त्री को दान में दे।
यात्रा के दृष्टिकोण से
* कुंभ राशि वालों के लिए यात्राओं के दृष्टिकोण से वर्ष 2020 में यात्राओं के प्रबल संकेत प्राप्त हो रहे हैं।
* संभव हो तो लंबी कारोबारी यात्रा निजी वाहन से न करें।
* यदि आप अपने निजी वाहन से छोटी-मोटी यात्रा पर निकल रहे हों तो नशीली मादक वस्तुओं का सेवन करके वाहन न चलाएं।
* 30 मार्च से 30 जून के मध्य बृहस्पतिदेव द्वादश भाव से गोचर करेंगे। ऐसी अवस्था में किसी तीर्थ स्थान या किसी पर्यटन स्थल पर आप जा सकते हैं। परंतु खान-पान पर अवश्य ध्यान रखें।
* दुर्घटना की प्रबल संभावना है।
* साथ ही वाहन में श्रद्धानुसार गुड़ लाल कपड़ें में बांधकर अपने साथ रखें। यात्रा समाप्ति पर गाय को खिला दें।
क्या न करें 2020 में
* व्यर्थ का भ्रम भय और भ्राति पारिवारिक कलह का कारण बनेगा। इससे बचें।
* अपनों के साथ दोहरा स्वभाव न रखें।
* इस साल त्वरित निर्णय नुकसान देंगे।
* बिना सलाह कोई काम न करें।
क्या उपाय करें 2020 में
स्वास्थ्य में सुधार के लिए
* हर रोज नित्यकर्म से निवृत्त हो स्नानोपरांत हनुमान बाहुक का पाठ करें।
* सोमवार की रात्रि में साबूत मसूर भिगोकर मंगलवार की सुबह पक्षियों को डाल दें।
पारिवारिक सुख-शांति व बाधा निवारण के लिए
* शनिदेव की पूजा करें। हर शनिवार को सरसों के तेल से अभिषेक करें।
आर्थिक सुदृढ़ता के लिए
* शनि अष्टोत्तर नामावली का हर रोज 5 पाठ करें।
* हर रोज घर में दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करने से आर्थिक सुदृढ़ता आएगी।
* शनिवार के दिन गरीब निर्धन जरूरतमंद महिला को भोजन कराना आर्थिक दृष्टिïकोण से शुभ रहेगा।
* दही और चावल और सफेद वस्तुओं का दान दें।
संपूर्ण समस्याओं के निवारण के लिए 7 मुखी 11 दानें रुद्राक्ष लाल धागे में सोमवार के दिन शुभ महुर्त में धारण करें। स्वच्छता का ध्यान रखें।