मकर राशि 2020
मकर राशि वालों के लिए यह वर्ष राशि अधिपति शनिदेव वर्ष प्रारंभ में सूर्यदेव, बुधदेव, बृहस्पतिदेव, केतुदेव के साथ धनु राशि बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। चंद्रदेव कुंभ राशि दूसरे भाव से, मंगलदेव वृश्चिक राशि ग्यारहवें भाव से, शुक्रदेव मकर राशि लग्न भाव से, राहुदेव मिथुन राशि छठे भाव से गोचर कर रहे हैं।
शनिदेव 24 जनवरी धनु राशि बारहवें भाव से और 24 जनवरी को मकर राशि लग्न भाव में प्रवेश करेंगे। 11 मई को शनिदेव को वक्री होंगे और 29 सितंबर को मार्गी होंगे।
शनिदेव 30 जनवरी 2020 को पूर्व में उदय
सूर्यदेव वर्ष प्रारंभ में धनु राशि बारहवें भाव में, 14 जनवरी मकर राशि लग्न भाव में, 13 फरवरी कुंभ राशि दूसरे भाव में, 14 मार्च मीन राशि तीसरे भाव में, 13 अप्रैल मेष राशि चौथे भाव में, 14 मई वृषभ राशि पंचम भाव में, 14 जून मिथुन राशि छठे भाव में, 16 जुलाई कर्क राशि सप्तम भाव, 16 अगस्त सिंह राशि अष्टïम भाव, 16 सितंबर कन्या राशि नवम भाव, 16 अक्टूबर तुला राशि दशम भाव, 16 नवंबर वृश्चिक राशि ग्यारहवें भाव, 15 दिसंबर धनु राशि बारहवें भाव से गोचर कर रहे हैं।
मंगलदेव वर्ष प्रारंभ में वृश्चिक राशि ग्यारहवें भाव में, 7 फरवरी 2020 धनु राशि बारहवें भाव में, 22 मार्च मकर राशि लग्न भाव में, 14 मई कुंभ राशि दूसरे भाव में, 18 जून मीन राशि तीसरे भाव में, 16 अगस्त मेष राशि चौथे भाव में, 10 सितंबर को मेष राशि में वक्री अवस्था में, 4 अक्टूबर को मीन राशि में वक्री अवस्था में पंचम भाव में, 14 नवंबर को मार्गी, 24 दिसंबर को मेष राशि चौथे भाव से प्रवेश करेंगे।
बुधदेव वर्ष प्रारंभ में धनु राशि बारहवें भाव, 13 जनवरी मकर राशि लग्न भाव, 30 जनवरी कुंभ राशि दूसरे भाव, 17 फरवरी कुंभ राशि में वक्री, 10 मार्च कुंभ राशि में मार्गी, 7 अप्रैल मीन राशि तीसरे भाव, 25 अप्रैल मेष राशि चौथे भाव, 9 मई वृषभ राशि पंचम भाव, 24 मई मिथुन राशि छठे भाव, 18 जून मिथुन राशि में वक्री अवस्था, 12 जुलाई को मिथुन राशि में मार्गी, 2 अगस्त को कर्क राशि में सप्तम भाव, 17 अगस्त को सिंह राशि में अष्टïम भाव, 2 सितंबर कन्या राशि नवम भाव, 22 सितंबर तुला राशि दशम भाव में, 14 अक्टूबर को तुला राशि में वक्री अवस्था में, 3 नवंबर को मार्गी तुला राशि में, 28 नवंबर को वृश्चिक राशि ग्यारहवें भाव में, 17 दिसंबर को धनु राशि बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे।
बुधदेव 29 जनवरी को पश्चिम में उदय, 19 फरवरी को वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 3 मार्च को पूर्व में उदय, 23 अप्रैल पूर्व में अस्त, 16 मई पश्चिम में उदय, 22 जून वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 9 जुलाई वक्री अवस्था में पूर्व में उदय, 5 अगस्त पूर्व में अस्त, 1 सितंबर को पश्चिम में उदय, 20 अक्टूबर को वक्री अवस्था में पश्चिम में अस्त, 31 अक्टूबर को वक्री अवस्था में पूर्व में उदय, 26 नवंबर को पूर्व में अस्त,
बृहस्पतिदेव 30 मार्च को मकर राशि लग्न भाव में प्रवेश करेंगे। 14 मई को वक्री होंगे और वक्री अवस्था में 30 जून को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। धनु राशि में 13 सितंबर को मार्गी होंगे और 20 नवंबर को पनु: मकर राशि में लग्न भाव में प्रवेश करेंगे।
बृहस्पतिदेव 10 जनवरी 2020 को पूर्व में उदय,
शुक्रदेव वर्ष प्रारंभ में मकर राशि लग्न भाव में, 8 जनवरी कुंभ राशि चौथे भाव में, 2 फरवरी मीन राशि पंचम भाव में, 28 फरवरी मेष राशि चौथे भाव में, 28 मार्च वृषभ राशि पंचम भाव, 13 मई वक्री अवस्था वृषभ राशि पंचम भाव, 25 जून मार्गी वृषभ राशि पंचम भाव में, 1 अगस्त मिथुन राशि छठे भाव, 1 सितंबर कर्क राशि सप्तम भाव, 28 सितंबर सिंह राशि अष्टïम भाव, 23 अक्टूबर कन्या राशि नवम भाव और 16 नवंबर तुला राशि दशम भाव, 11 दिसंबर वृश्चिक राशि ग्यरहवें भाव से प्रवेश करेंगे।
शुक्रदेव 31 मई 2020 को पश्चिम में अस्त, 9 जून 2020 को पूर्व में उदित।
राहुदेव वर्ष प्रारंभ में मिथुन राशि छठे भाव में गोचर कर रहा हैं। 23 सितंबर से वृषभ राशि पंचम भाव से गोचर करेगा।
सर्वप्रथम इस बात से बेफिक्र रहना बहुत जरूरी है कि आपको साढ़ेसाती का द्वितीय चरण किसी भी प्रकार का कष्टï व नुकसान नहीं देगा। देवाधिदेव शनिदेव स्वराशि मकर राश लग्न भाव से गोचर कर रहे हैं। ग्रह योगायोगों के अनुसार मकर राशि वालों के लिए शनिदेव की साढ़ेसाती का दूसरा चरण अनुकूल व लाभदायक रहेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक सरोकार बढ़ेगा। कार्यों के प्रति उत्साह, उमंग मनोनुकूल रहेगा। कारोबार में सफलता, साझेदारी में लाभ, जीवन साथी का पूर्ण सहयोग, साथ-साथ अनावश्यक भय-भ्रम व भ्रांति से भी छुटकारा मिलेगा। शनिदेव का गोचर पूर्णत: सफलता का संकेत दे रहा है। आपको भयभीत होने की जरूरत नहीं हैं। और वैसे भी बारहवें भाव का शनि हानि कम, लाभ ज्यादा देता है।
* मकर राशि वालों के लिए वर्ष 2020 शुभ, मंगलमय और सफलताओं से भरा रहेगा। साथ ही संघर्ष और चुनौती पूर्ण स्थितियों के बीच नयी उमंग-नयी उत्साह, मनोबल बहुत अच्छा रहेगा।
* कॅरियर और कारोबार की स्थिति मजबूत होगी।
* कॅरियर और कारोबार में किया गया पूंजी निवेश मनोनुकूल लाभ देगा।
* कड़ी मेहनत, कठिन परिश्रम से मनोनुकूल कारोबारी स्थिति के कारण आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
* कॅरियर और कारोबार में बढ़ोतरी के प्रबल संकेत के साथ-साथ कारोबार में विस्तार व तरक्की के सुअवसर प्राप्त होंगे।
* देश-विदेश से नए कारोबारी संबंध बनेंगे। समाज में मान-सम्मान व सुयश की प्राप्ति होगी। मनोनुकूल देश-विदेश की यात्रा होगी। देश-विदेश से व्यावसायिक संबंध बनेंगे।
* इस वर्ष घर से दूर रह कर अच्छी कमाई व मान-सम्मान की प्राप्ति भी करेंगे।
* परंतु 30 मार्च को बृहस्पतिदेव शनिदेव के साथ मकर राशि में लग्न भाव से गोचर करेंगे। और यह समय आपके लिए शुभ व मंगलमय रहेगा।
* पारिवारिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। घर-परिवार के व्यर्थ की अशांति और कलह से छुटकारा मिलेगा। परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।
* दांपत्य जीवन अनुकूल रहेगा। जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। विवाह संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
* विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा।
* विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के दृष्टिकोण से बहुत अनुकूल व लाभदायक समय है।
* फिर भी मार्च से मई 2020 के बीच में यदि यह कठिन परश्रिम करें तो परीक्षा परिणाम अति उत्तम प्राप्त होंगे।
* साथ ही आपके काम करने की शैली की वजह से समाज में मान-सम्मान वृद्धि।
* 14 मई को बृहस्पतिदेव वक्री होंगे। 30 जून को बारहवें गोचर करेंगे। 13 सितंबर को मार्गी और 20 नवंबर को पुन: मकर राशि में प्रवेश करेगा।
* इसीलिए 14 मई से लेकर 30 जून के बीच में विवादित सौदों में पूंजी निवेश नहीं करें।
* कॅरियर संबंधी मामलों में लापरवाही नहीं बरतें।
* यदि आप नौकरी में है तो सरकार विरोधी, समाज विरोधी मर्यादाओं के खिलाफ कोई कार्य न करें।
* विशेषरूप से शत्रु षडयंत्रों से सावधान रहें।
* यह समय व्यर्थ के खर्चों में बढ़ोतरी का संकेत दे रहा है।
* खर्चों पर थोड़ा अंकुश लगाएं।
* 13 सितंबर से राहुदेव वृषभ राशि पंचम भाव में गोचर करने से शिक्षा व संतानन के सुख की दिशा में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
* स्वास्थ्य के दृष्टिïकोण से कोई तनाव रह सकता है।
* पेट, उच्च रक्त चाप व छाती संबंधी बीमारियों के साथ-साथ थकान और बैचेनी का भी अनुभव आप करेंगे।
* वैसे छोटी-मोटी बीमारियों के बारे में नहीं कहा जा सकता।
* परंतु बड़ी कोई बीमरी नजर नहीं आ रही है।
* यात्राओं के दृष्टिïकोण से यह साल अनुकूल रहेगा। लाभदायक मनोनुकूल कारोबारी यात्राएं होगी।
आगे मैं आपको व्यवसाय, परिवार, युवा वर्ग, विद्यार्थी, यात्रा व स्वास्थ्य पर अलग-अलग विशेष रूप से जानकारी दूंगा। परंतु मेरा आपसे अनुरोध है कि मैं प्रजापिता ब्रह्मïा नहीं हूंं जो आपके भविष्य के बारे में सौ प्रतिशत भविष्य वाणी कर सकूं। मैं तो मात्र अपने निज अनुभव के आधार पर अपने अनुभव को आपके सामन बांटने आता हूं। संभव है, जो मैं कह रहा हूं उसमें कुछ कमी भी रह सकती है। आपको मेरे साथ नहीं रुकना चाहिए जो मैं कह रहा हूं वही पूर्ण सत्य है, इस पर अंधविश्वास नहीं करना चाहिए। इससे आपकी खोज की यात्रा रुक जाएगी। आपको अपना शोध जारी रखना चाहिए। इसी में आपका कल्याण है, इसी में आपका भला है। हां, एक बात का दावा जरूर करूंगा कि कर्म बदल सकते हैं ग्रहों की दशा और दृष्टिï दोनों ही। कर्म ही करेंगे आपका कल्याण। कर्म सुधारो, मां-बाप की सेवा करो। पति-पत्नी धर्मानुकूल आचरण करो। और इस राष्टï्र के प्रति वफादारी और अपना कर्तव्य निभाते हुए इस महान कल्याणकारी महामंत्र ú शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करो, आपका भला होगा।
कारोबार व कॅरियर के दृष्टिïकोण से
* मकर राशि वालों के लिए कारोबार, कॅरियर के दृष्टिïकोण से वर्ष 2020 संघर्ष और चुनौती पूर्ण परिस्थितियों के बीच मनोनुकूल सफलता, सुकून और लाभ का संकेत भी दे रहा हैं।
* भगवान श्रीशनिदेव और बृहस्पतिदेव की कृपा से अनावश्यक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। संघर्ष और चुनौती पूर्ण परिस्थितियों से लडऩे की क्षमता मिलेगी।
* कठिन परिश्रम व कड़ी मेहनत से सभी रुके हुए काम बनेंगे।
* रुका हुआ धन मिलेगा। सरकार से संबंधित समस्याओं का निवारण होगा। कारोबार में बढ़ोतरी होगी।
* परंतु यदि आप सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में है तो अनजान व अपरिचित लोगों के साथ काम करने में विशेष सावधानी बरतें।
* धन के आवक में कमी नजर नहीं आ रही हैं लेकिन आप बचत करने में असक्षम रहेंगे।
* बृहस्पतिदेव के मकर राशि में गोचर करने से परेशानियां एवं संघर्ष के बावजूद भी लाभदायक रोजगार के साधन बढ़ेंगे। नया पूंजी निवेश लाभदायक रहेगा।
* आपके विवेक और आपके कार्य करने की शैली का लाभ आपको अवश्य मिलेगा।
* वैसे पिछले काफी समय से रुकी हुई व्यावसायिक पुरानी योजनाएं गति पकड़ेगी। धन लाभ भी होगा।
* कैरियर के दृष्टिïकोण से इस वर्ष आपको सफलता के लिए कड़ी मेहनत व धैर्य से काम करना होगा। तभी आपको उन्नति के अवसर मिलेंगे।
* यदि आप नौकरी में है तो अपने बॉस और साथ काम करने वालों के साथ संबंध मधुर बने रहे इसके लिए आपको समझौता वादी नीति अपनानी पड़ेगी।
* इस वर्ष मनोवांछित सफलता और कारोबार में लाभ के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाने हेतु पारिवारिक सदस्यों की सलाह से काम करना होगा और उन्हें साथ लेकर चलना भी पड़ेगा।
* व्यावसायिक लाभ के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा होंगी।
* नए व्यवसायिक संबंध बनेंगे।
* साझेदारी का लाभ मिलेगा।
* परंतु यदि आप नया व्यापार प्रारंभ करना चाहते हो तो मार्च माह में कर सकते हैं। इस समय आशानुकूल सफलता प्राप्त होगी।
* 11 मई से 29 सितंबर के बीच शनिदेव वक्री अवस्था में गोचर करेंगे। संपूर्ण ग्रह योगायोग का गोचर में संकेत मिल रहा है कि यह समय थोड़ा सा सावधानी का हैं।
* वाहनादि सावधानी से चलाएं।
* विवादित सौदों में पूंजी निवेश न करें। तो अच्छा रहेगा।
* संभव हो तो इस दौरान कोई नया कार्य प्रारंभ न करें।
* आर्थिक लेन-देन में विशेष सावधानी बरतनी हैं। किसी पर अंधा विश्वास नहीं करें। इस दौरान भूलकर भी धन उधार ना दें। कार्य की गुणवत्ता से भी समझौता ना करें।
* अनावश्यक दुर्घटनाओं का सामाना करनापड़ सकता है। और व्यर्थ का खर्चा भी बढ़ेगा।
* 29 सितंबर के बाद का समय आपके लिए पुन: लाभदायक व पुन: सफलताओं से भरा रहेगा।
* कॅरियर और कारोबार में लिये गये साहसकि निर्णयों की वजह से प्रतिद्व्दी परास्त होंगे। आर्थिक सफलता मिलेगी और कारोबार में लाभ भी मिलेगा।
* फिर भी मेरी सलाह है कि मोटा पैसा किसी एक सेक्टर में न डालें।
* शेयर मार्किट में भी अपने विवेक का पूर्ण परिचय दिया।
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. यदि प्रयासों के बावजूद कारोबार में सफलता नहीं मिल रही हो, व्यवसाय में लाभ नहीं हो रहा हो तो प्रत्येक शनिवार के दिन श्रद्धानुसार सरसों का तेल, देसी चने, उड़द की दाल, तिल किसी गरीब, निर्धन, सुहागिन स्त्री को दान में दें। तत्तपश्चात भगवान श्रीशनिदेव के श्रीचरणों में सरसों के तेल से अभिषेक करें। ऐसा लगातार 40 शनिवार करें।
पारिवारिक दृष्टिïकोण से
* मकर राशि वालों के लिए वर्ष 2020 पारिवारिक स्थितियां अच्छा रहेगी।
* भाई-बहन, माता-पिता व रिश्तेदार परेशानी में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आयेगें।
* जीवन साथी के रिश्तों में प्रगाढ़ता आयेगी। अनावश्यक मतभेद एवं विवादों से छुटकारा मिलेगा।
* पारिवारिक सदस्यों में समंवय रहेगा। पारिवारिक सदस्यों का एक साथ बैठने का सुअवसर प्राप्त होगा।
* पारिवारिक सदस्य आपकी मानसिक, आर्थिक व सामाजिक परिस्थिति को भली-भांति समझेंगे और आपको सहयोग करेंगे।
* घर-परिवार में कुछ नया परिवर्तन होगा।
* परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगे।
* पारिवारिक सदस्यों के वैवाहिक समस्याओं का निवारण होगा।
* इस वर्ष परिवार में किसी नई खुशी का प्रबल योग नजर आ रहा है।
* 2020 में संतान का स्वास्थ्य, शिक्षा व विवाह को लेकर परेशानी आ सकती है। सावधानी बरतें।
* साथ ही अपनों के साथ वैचारिक मतभेद न हो इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा।
* इसके बाद का समय अनुकूल व लाभदायक रहेगा।
* घर-परिवार में सुख-सौहार्द्र का वातावरण रहेगा।
* अपनों और रिश्तेदारों के साथ मनोरंजन के क्षणों में समय व्यतीत होगा।
* परंतु बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए सालभर सचेत रहना होगा।
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. पारिवारिक परेशानियों के निवारण के लिए हर सोमवार व शनिवार के दिन नित्यकर्म से निवृत्त हो स्नानोपरांत भगवान शिव को 108 बेल पत्र ऊँ शं नीललोहिताय नम: मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर अर्पित करें।
2. 40 शनिवार गरीब निर्धन वृद्ध विधवा स्त्री को सरसों के तेल का दान दें।
युवा वर्ग के दृष्टिकोण से
* मकर राशि वालें युवा व विद्यार्थी वर्ग के लिए वर्ष 2020 बहुत अच्छा है।
* पिछली संपूर्ण परेशानियों का निवारण होगा।
* रोजगार के एक से अधिक साधन उपलब्ध होंगे।
* व्यवसाय व नौकरी में पूर्ण सफलता मिलेगी।
* चिरप्रतीक्षित मनोअभिलाषाओं की पूर्ति होगी।।
* मानिसक संतुलन अच्छा रहेगा।
* आय के नए साधन उपलब्ध होंगे।
* कम परिश्रम से अधिक लाभ प्राप्त करेंगे इस वर्ष आप।
* परंतु वर्ष भर पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ न जाएं।
* बुजुर्गों की सलाह मानें।
* युवओं और विद्यार्थियों को साढ़ेसाती से भयभीत होने की जरूरत नहीं हैं। संपूर्ण ग्रह योगायोग आपके पक्ष में हैं। बस शर्त इतनी सी है कि
1. माता-पिता की सेवा करें।
2. आचरण में शुद्धता रखें।
3. राष्ट के प्रति वफादार रहें।
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. पुष्य नक्षत्र के दिन जरकन सवा सात रत्ती चांदी में जड़वाकर शुक्रवार के दिन जल, गंगाजल, पंचामृत से पवित्र कर पंचोपचार के बाद अनामिका या कनिष्ठïा अंगुली में धारण करें।
विद्यार्थी वर्ग के दृष्टिïकोण से
* मकर राशि वालों विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2020 शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों से भरा रहेगा। क्योंकि बृहस्पतिदेव 30 मार्च तक आपकी राशि से बारहवें भाव स्वराशि धनु में गोचर करेंगे।
* शिक्षा के प्रति आपकी लगन और आत्म विश्वास बढ़ेगा। प्रतियोगिता व परीक्षा में सफलता हासिल होगी। लक्ष्य की प्राप्ति में पूर्णत: सजग रहेंगे।
* अध्ययन में आपका मन लगेगा।
* परंतु बहुत जरूरी है इस वर्ष आपको सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में अपना समय बर्बाद न करें।
* तकनीकी क्षेत्र में जुड़े विद्यार्थियों को विशेष सफलता हासिल करेंगे।
* देव गुरु बृहस्पति की कृपा आप पर वर्ष भर रहेगी। नौकरी से संबंधित परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
* 30 जून 2020 के बाद का समय में कठिन परिश्रम एवं मेहनत का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा।
* फिर भी व्यर्थ के भ्रमण से बचें। आलस्य व प्रमाद का त्याग करना होगा।
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. प्रयासों के बावजूद भी यदि शिक्षा में सफलता नहीं मिल रही हो, कॅरियर डूबता जा रहा हो तो लगातार 11 शनिवार श्रद्धानुसार मिट्टïी के पात्र में सरसों का तेल भरकर अपने ऊपर से 7 बार उसारकर किसी वृद्ध गरीब, निर्धन व्यक्ति को दान में दे दें।
स्वास्थ्य के दृष्टिïकोण से
* मकर राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टिï से वर्ष 2020 इतना अच्छा नहीं कहा जा सकता।
* वर्ष प्रारंभ में अनावश्यक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। तनाव, बैचोनी, व्यर्थ की घुटन से मन परेशान रहेगा।
* अप्रैल माह में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से मुक्ति मिलेगी। परंतु यदा-कदा पेट व गैस संबंधी समस्याओं का सामना विशेष रूप से करना पड़ेगा।
* 11 मई से 29 सितंबर के बीच में पेट, शूगर, वायु विकार, चर्म रोग व उच्च रक्त चाप के प्रति सावधानी अवश्य बरतें। इस समय नक्षत्र गणना शल्य चिकित्सा का भी संकेत दे रही हैं।
* खानपान में लापरवाही न बरतें। और दैनिक दिनचर्या नियमित रखें।
* इस सान चिकित्सा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें तो आपके लिए शुभ रहेगा।
मेरी सलाह मानो या ना मानो
1. यदि कोशिशों के बावजूद भी बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ रही हो तो अमावस्या के दिन यह उपाय प्रारंभ करें और लगातार 11 दिन करें। हर रोज श्रद्धानुसार मीठे चावल पकाकर अपने ऊपर से 7 बार उसारकर किसी विधवा स्त्री को दान में दे दें। कष्टï मिट जाएगा।
यात्रा के दृष्टिïकोण से
* मकर राशि वालो के लिए यात्रा के दृष्टिïकोण से वर्ष 2020 अनुकूल व लाभदायक रहेगा।
* इस वर्ष मनोनुकूल कारोबारी यात्राओं का योग है।
* देश और विदेश में घूमने का सुअवसर प्राप्त होगा।
* इस वर्ष आध्यात्मिक यात्राओं का योग भी नजर आ रहा है।
* परंतु इन सब अनुकूलता के बावजूद भी इस बीच यात्रा में लापरवाही न बरतें।
क्या न करें 2020 में
* इस वर्ष लोगों पर अपना लादना आपके हित में नहीं रहेगा। क्योंकि आपके द्वारा लिये गये निर्णय आपके अपने करीबी मित्रों को पसंद नहीं आयेंगे।
* ताकत, जिद्द के बल पर वस्तुओं को प्राप्त किया जा सकता है परंतु भोगा नहीं जा सकता।
* मर्यादाओं का पालन करें।
क्या उपाय करें 2020 में
स्वास्थ्य में सुधार के लिए
* हर रोज नियमित सुबह-शाम सरसों के तेल का दीपक जलाकर दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें।
* भूरी चींटियों को गेहूं या बाजरे का आटा बूरा मिलाकर डालें।
* हर रोजनित्यकर्म से निवृत्त हो स्नानोपरांत भगवान शिव के शिवलिंग पर केसर अर्पित करें।
पारिवारिक सुख-शांति व बाधा निवारण के लिए
* पारिवारिक सुख शांति के लिए हर महीने के पहले सोमवार को भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें।
* प्रत्येक सोमवार को श्रद्धापूर्वक मीठा जल शिवलिंग पर अर्पित करें।
* गरीब बच्चों को भोजन में मदद करें।
आर्थिक सुदृढ़ता के लिए
* शनि अष्टोत्तर नामावली का पाठ करें।
* तांबे के सात चकौर टुकड़े विराने भूमि में दबाएं।
* 700 ग्राम दूध मिट्टïी के पात्र में डालरक अपने ऊपर से 7 बार उसारे और कुत्ते को पिला दें।
* मीठे चावल व मीठे पराठे और लाल वस्त्र हर मंगलवार को गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को दान दें।
संपूर्ण समस्याओं के निवारण के लिए 13 मुखी रुद्राक्ष 3 दानें, गर्भ गौरी शंकर रुद्राक्ष 2 दानें लाल धागे में सोमवार के दिन शुभ महुर्त में धारण करें। स्वच्छता का ध्यान रखें।