मेष राशि
सन् 2021 की संपूर्ण राष्ट्रवासियों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनायें। 2021 आपके लिए शुभ व मंगलमय रहें। शनि भगवान के श्री चरणों में मेरी प्रार्थना हैं।
मेष राशि का स्वामी श्री मंगलदेव वर्ष आरंभ में अपनी स्वराशि मेष में लग्न भाव से गोचर कर रहा हैं। चंद्रदेव कर्क राशि चौथे भाव में, सूर्यदेव, बुधदेव धनु राशि नवम भाव में, बृहस्पतिदेव शनिदेव के साथ मकर राशि दशम भाव में, शुक्रदेव केतुदेव के साथ वृश्चिक राशि अष्टम भाव में, राहुदेव वृषभ राशि दूसरे से भाव से गोचर कर रहे हैं।
साल 2021 की चर्चा करूं उससे पहले दृष्टि डाले मेष राशि के व्यक्तित्व पर।
मेष राशि वालों के लिए साल 2021 मनोभिलाषाओं की पूर्ति का रहेगा।
कॅरियर, कारोबार और धन
• राशि अधिपति मंगलदेव वर्ष प्रारंभ में स्वराशि मेष में करने से वर्ष के प्रारंभिक दिनों में आपके लिए शुभ और लाभ का संकेत दे रहा हैं।
• कॅरियर के मामलें 2021 मेषराशि वालों के लिए पूर्ण लाभ का संकेत दे रहा हैं। एक से अधिक रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
• देश-विदेश में कॅरियर को लेकर मनोनुकूल सूचनाएं प्राप्त होगी।
• 14 अप्रैल से 14 मई 2021 के बीच मेष राशि में भगवान सूर्यदेव उच्च के होकर भ्रमण करेंगे। इसीलिए नौकरी को लेकर यह साल मनोवांछित सफलताओं से भरा रहेगा।
• आप प्राइवेट जॉब में है या सरकारी नौकरी में है साल 2021 में आपकी मेहनत का आपको पूर्ण लाभ प्राप्त होगा।
• आपके कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। आपके द्वारा किये गये कार्य की सराहना होगी।
• आपके द्वारा बनायें गये प्लान पूर्ण सफल होंगे और इसका आपको पूर्ण लाभ भी मिलेगा।
• कॅरियर में लाभ के एक से अधिक रास्ते खुलेंगे।
• नौकरी में लाभदायिक परिवर्तन व प्रमोशन के योग अवश्य मिलेंगे।
• यदि आप कारोबारी है, चाहे आपका व्यापार बड़ा हो, छोटा हो यह साल आपके लिए पूर्ण लाभ व सफलता से भरा रहेगा।
• 23 मई से लेकर 29 सितंबर के बीच में नौकरी में कोई परिवर्तन ना करें। भगवान श्रीशनिदेव वक्री अवस्था में गोचर करेंगे।
• साथ काम करने वालों पर अंधा विश्वास ना करें। किसी भी दस्तावेज या पेपर पर बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करें।
कारोबार
• देवाधिदेव शनिदेव और बृहस्पतिदेव मणिकांचन योग, शश योग में आपकी राशि से दशम भाव में भ्रमण कर रहे हैं। व्यवसाय के दृष्टिकोण से साल 2021 पूर्ण सफलता व उपलब्धियों से भरा रहेगा।
• व्यवसाय विस्तार का अवसर मिलेगा।
• नये व्यवसायिक संबंध बनेंगे। और व्यवसाय में किये गये प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे।
• 2020 में आई अनावश्यक परेशानियों से छुटकारे के साथ-साथ 2021 में पिछला घाटा पूरा करने का पूर्ण अवसर प्राप्त होगा।
• यदि आप वस्तुओं का मेन्युफेक्चुरिंग कर रहे हैं या ट्रेडिंग कर रहे हैं तो यह समय आपको लाभ का संकेत दे रहा हैं।
• यदि आप एक्सपोर्ट-इंर्पोट के कार्य में हैं तो यह समय आपके लिए बड़ा शुभ रहेगा।
• परंतु 15 मई से लेकर 15 जून के बीच में सूर्य आपकी राशि से दूसरे भाव में वृषभ राशि में राहु के साथ गोचर करेगा। यह समय थोड़ा सावधानी का हैं।
• व्यवसाय को लेकर सावधानी बरतें। विवादित सौदों से दूर रहें।
• सरकारी संस्थाओं के साथ छेड़छाड़ ना करें।
• यदि आपका व्यवसाय साझेदारी में है तो परेशानी का संकेत भी नजर आ रहा हैं।
• इस समय उधार लेन-देन से बचना चाहिए। आपका धन डूब सकता हैं।
• 17 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच पुन: एक बार ग्रह नक्षत्र गणना सावधानी का संकेत दे रही हैं।
• महत्वपूर्ण विषयों पर बुजुर्गों की सलाह जरूर लें। कानूनी मसलों में लापरवाही ना बरतें।
• इस समय सोच-समझ कर व्यवसाय में कोई परिवर्तन करें।
• आइये अब बात करते हैं धन को लेकर
• आर्थिक परिस्थितियां मनोनुकूल और लाभदायक रहेगी।
• आर्थिक धन कोष में वृद्धि होगी।
• 22 जनवरी से मंगलदेव वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। वह राहूदेव के साथ 14 अप्रैल तक रहेंगे।
• इन दिनों में नये कारोबारी संबंध बनेंगे। धन लाभ में वृद्धि होगी। रुके हुए काम बनेंगे।
• 10 फरवरी को आपकी राशि से दशम भाव में मकर राशि में 6 ग्रहों की युति हो रही हैं।
• यह समय आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। इस समय का आपको लाभ उठाना चाहिए।
• इस कारण अपने स्वयं के जिद्दी स्वभाव, अति आत्मविश्वास और अहंकार के कारण कुछ समस्याओं का सामना अवश्य करना पड़ेगा।
• साथ ही शत्रुओं और विरोधियों के साथ बार-बार चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
• शत्रु षड्यंत्रों से सावधान रहना पड़ेगा।
• बहुत जरूरी है इस वर्ष आपको आलस्य व प्रमाद से बचना होगा।
• क्योंकि आलस्य और प्रमाद के कारण बहुत अच्छे मौके आपके हाथ से निकल जाएंगे।
• श्रीशनिदेव स्वराशि दशम भाव बृहस्पतिदेव के साथ गोचर करने के कारण इस वर्ष आपको अनेकों प्रकार के मौके आगे बढऩे के लिए मिलेंगे। परंतु कोई भी निर्णय चाहे वह कारोबार का हो, परिवार का हो, चाहे निजी जीवन से जुड़ा हुआ हो तो बहुत ही सोच विचार व बुजुर्गों की सलाह से लें।
• अप्रैल 2021 से लेकर जुलाई 2021 के मध्य आर्थिक परिस्थितियां आपके अनुकूल होगी। धन लाभ होगा।
• 26 अगस्त से लेकर 22 सितंबर 2021 में बुध स्वराशि कन्या में उच्च के होकर भद्र योग का निर्माण करेंगे।
• नये पूंजी निवेश का सुअवसर मिलेगा। कॅरियर और कारोबार में स्थिरता आयेगी।
• मार्किट में आपकी साख मिलेगी। धन प्राप्ति के स्रोतों में वृद्धि होगी।
• ग्रह योगायोग यह संकेत दे रहे हैं कि इस वर्ष परिवार एवं जीवनसाथी को साथ लेकर चलें तो धन को लेकर कोई परेशानी नजर नहीं आ रही हैं।
मेरा अनुभव यह कहता है कि मेष राशि वालों के लिए साल 2021 कॅरियर, कारोबार व धन को लेकर पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अच्छा रहेगा।
पारिवारिक स्थिति
• मेष राशि वालों के लिए पारिवारिक दृष्टिकोण से वर्ष 2021 मिलाजुला रहेगा।
• 22 फरवरी 13 अप्रैल 2021 तक वृषभ राशि में राहु के साथ मंगल का गोचर अंगारक दोष उत्पन्न करेगा। और यह समय पारिवारिक दृष्टिकोण से अनुकूलता का संकेत नहीं दे रहा हैं।
• पारिवारिक रिश्तों में मनमुटाव की संभावना भी नजर आ रही हैं।
• ग्रह योगायोगों की प्रतिकूलता की वजह से शादी-विवाह संबंधी मसलें अटकेगें और यदि आप विवाहित है तो अनावश्यक परेशानियों का सामना करना भी पड़ेगा।
• दांपत्य जीवन में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
• इस समय माता-पिता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही परिवार, पारिवारिक सदस्य, मित्र मंडली व रिश्तेदारों की आवश्यकता को अनदेखा ना करें।
• उन लोगों का विशेष ख्याल रखें जो आपके दिल से जुड़े हैं।
• अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त यह पांचों महीने पारिवारिक दृष्टिकोण से आपके लिए शुभ रहेगा।
• घर परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।
• दांपत्य सुख में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
• शादी-विवाह के मसलें हल होंगे।
• घर में नये मेहमान के आने का प्रबल संकेत।
• संतान सुख की प्राप्ति होगी। संतान का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
• संतान को अपने कार्यों में सफलता भी मिलेगी।
• इस वर्ष अधिकतर समय आपका घर से बाहर बीतने की वजह से आपके स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन रहेगा।
• परिवार को समय नहीं देने के कारण घर वालों के प्रति आपको नाराजगी भी देखनी पड़ेगी।
• एक बात जरूर कहूंगा जो लोग आपको दिल से चाहते हैं उनके साथ दिमाग ना लगाएं।
युवा वर्ग
• युवा वर्ग के लिए वर्ष 2021 सफलताओं से भरा रहेगा।
• रोजगार संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
• कॅरियर के दृष्टिकोण से 14 मई से लेकर 14 अप्रैल तक का समय बड़ा शुभ रहेगा।
• नये व्यवसाय व नये कॅरियर को शुरू करने में परिवार का पूर्ण साथ मिलेगा।
• बृहस्पतिदेव और शनिदेव के अनुकूल संबंधों के कारण
• नौकरी आदि में आने वाली समस्याओं का निवारण होगा।
• किए गए प्रयास सफल होंगे।
• 14 मई से 14 जून के बीच में थोड़ी सी सावधानी बरतें।
• परंतु बहुत जरूरी है अपने आस-पास के वातावरण पर ध्यान दें।
• स्वार्थी लोगों की वजह से धोखा हो सकता है।
• विशेष रूप से कुटिल व स्वार्थी मित्रों से सावधान रहने की जरूरत है।
• 16 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच कार्य परिर्वतन ना करें।
विद्यार्थी वर्ग
• विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2021 शिक्षा के दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा।
• क्योंकि देव गुरु बृहस्पति शनिदेव के साथ मित्र नक्षत्रों में दशम भाव से गोचर कर रहा हैं।
• प्रयासों के अनुरूप परिणाम प्राप्त होंगे।
• प्रतियोगिता, परीक्षा आदि में विशेष सफलता हासिल होगी।
• मनपसंद स्कूल, कॉलेज प्राप्त हो सकता है।
• समय का फायदा उठाएं व पढ़ाई में प्रयत्नशील रहें।
• उच्च शिक्षा प्रयासरत विद्यार्थियों के लिए 2021 अनुकूल सफलताओं का संकेत दे रहा हैं।
• आप मेडिकल, तकनीकी या मैनेजमेंट के क्षेत्र में है तो आपको पूर्ण सफलता हासिल होगी।
• इस वर्ष आपकी कोई प्रतियोगिता है, परीक्षा है या सरकारी जॉब के लिए पुलिस प्रशासन आदि के कोई एग्जाम है तो धैर्य और संयम से काम लें। सफलता जरूर मिलेगी।
• उन्हें अपने मनपसंद विषयों को पढऩे का मौका मिलेगा।
• 22 फरवरी से 13 अप्रैल के बीच में वृषभ राशि में राहु के साथ मंगल का भ्रमण अंगारक योग उत्पन्न करता हैं।
• तो यह समय थोड़ा सावधानी का रहेगा।
• पारिवारिक रिश्तों के प्रति लापरवाही ना बरतें।
• अनैतिक कार्यों से दूर रहें।
• स्कूल, कॉलेज में परिवर्तन ना करें। बुजुर्गों की सलाह मानें
• वैसे इस वर्ष शिक्षा को लेकर कोई विशेष लाभदायक सूचना भी आपको मिल सकती हैं।
• यह समय पढ़ाई के लिए देश-विदेश की यात्रा का संकेत भी दे रहा हैं।
• इस समय आपको धन लाभ भी हो सकता हैं।
• परंतु तथाकथित मित्रों की वजह से अक्टूबर और नवंबर माह में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
• इस समय व्यक्तिगत जीवन अनावश्यक उठापटक की वजह से आपकी पढ़ाई प्रभावित होगी। विशेष सावधानी बरतें।
स्वास्थ्य
• स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह सन् 2021 ठीक-ठीक रहेगा।
• वर्ष प्रारंभ से लेकर 27 फरवरी तक का समय स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से समय ठीक रहेगा।
• फिर भी अनावश्यक रात्रि जागरण, अनियमित दैनिक दिनचर्या व असंतुलित खान-पान की वजह से अनावश्यक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
• आपको अत्याधिक तेल मसालें वाले खाने से बचना चाहिए साथ ही सुबह घूमने आदत जरूर डालना चाहिए।
• 14 मई से 14 जून के बीच में वृषभ राशि में राहु के साथ सूर्य का भ्रमण स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अनुकूलता के संकेत नहीं दे रहा हैं। सावधानी बरतें।
• विशेषरूप से श्वांस रोग, हाई बी.पी., शुगर, गठिया आदि बीमारी के लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।
• जुलाई और अगस्त के महीने में पेट व पीठ को लेकर परेशानी हो सकती हैं। सावधानी बरतें।
• नवंबर का महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ठीक रहेगा।
यात्रा
• यात्राओं के दृष्टिकोण से 2020 हम सभी लोग घरों में बंद रहें।
• लेकिन मेष राशि वालों के लिए 2021 व्यक्तिगत व व्यवसायिक यात्राओं का खूब योग नजर आ रहा हैं।
• यात्राओं में मनोनुकूल सफलता मिलेगी। घूमने-फिरन का सुअवसर मिलेगा।
• यदि आप किसी कंपनी में सेल्समैन है या आपका मार्किटिंग का काम है तो आपके लिए लाभदायक यात्रा का संकेत नजर आ रहा हैं।
• परंतु इस वर्ष पारिवारिक सदस्यों के साथ घूमने-फिरने के जो अवसर आपको मिलेंगे वो आपके लिए ठीक रहेंगे।
• घूमने-फिरने वाली यात्राएं शुभ व मंगलमय रहेगी।
• फिर भी मेरा अनुरोध होगा यात्रा में सावधानी बरतें।
• नीजि वाहन से यात्रा न करें तो और अच्छा रहेगा।
क्या न करें 2021 में
• किसी भी कार्य में इस वर्ष जल्दबाजी से बचना होगा। अपने आक्रोश और अपनी उत्तेजना को काबू में रखें।
• अपने को श्रेष्ठ दिखाने की भावना मुसीबत में डाल देगी।
• अगुवा नहीं बनें।
• धैर्य और संयम का परिचय दें।
• असफलता से न घबराएं
क्या उपाय करें 2021 में आर्थिक सुदृढ़ता के लिए
• यदि प्रयासों के बावजूद के बावजूद भी आर्थिक पक्ष कमजोर हो, लेन-देन के मसले अटक रहे हो, निवकृत कर्मों की वजह से कारोबार में सफलता नहीं मिल रही हो, धन लाभ नहीं हो रहा हो, कॅरियर, कारोबार व नौकरी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो किसी भी माह के प्रथम गुरुवार को यह पूजा प्रारंभ करें। और साल भर करें। हर रोज नित्यक्रम से निवृत्त हो स्नानोपरांत अपने पूजा स्थान में भगवान श्री हरि विष्णु के सामने मिट्टी का स्वच्छ पात्र रखें। उस पर पीला कपड़ा बिछा दें। एक जटा वाला नारियल व 7 बादाम अपने ऊपर से 7 बार उसार कर के पात्र में रख दें। श्रद्धापूर्वक पंचोपचार पूजन करें। शुद्ध आसन पर बैठकर तुलसी की माला पर ऊँ जानकी वल्लभाय नम: मंत्र की तीन माला जाप करें। पूजा के उपरांत समस्त पूजन सामग्री किसी निर्धन व गरीब व्यक्ति को दान में दे दें। नियमित इस विधि से पूजा करने से कॅरियर, कारोबार संबंधी परेशानियों का निवारण होगा।
• आप अपने कारोबारी स्थल में मेष राशि के पिरामिड का प्रयोग भी कर सकते हैं।
• हर रोज पूजा के उपरांत इष्टदेवता को लाल चंदन का तिलक करें।
• यदि कारोबार, नौकरी व कॅरियर में अनावश्यक समस्यओं का सामना करना पड़ रहा हो तो अपने घर के ईशान कोण में पौधे लगाने से लाभ मिलेगा। पौधों की सिंचाई हमेशा अपने हाथ से करें।
स्वास्थ्य में सुधार
• यदि इस वर्ष निजकृत कर्मों की वजह से बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ रही हो, डॉक्टर को आपकी बीमारी समझ में नहीं आ रही हो, दवा काम नहीं कर रही हो या आपके परिवार से बीमारी जा ही नहीं रही हो, हमेशा कोई न कोई पारिवारिक सदस्य बीमार रहता हो तो यह पूजा किसी भी माह के प्रथम मंगलवार को प्रारंभ करें। और 40 मंगलवार करें।
• मंगलवार के दिन प्रात: 4 बजे नित्यक्रम से निवृत्त हो स्नानोपरांत स्वच्छ लाल वस्त्र धारण करें। श्रद्धापूर्वक हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी का पंचोपचार पूजन करें। धूप, दीप, नैवेद्य, पुष्प और अक्षत अर्पित करें। चमेली के तेल में सिदूर मिलाकर हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। मिट्टी के दीपक में चमेली का तेल भरकर दीपक प्रज्ज्वलित करें। तत्तपश्चात शुद्ध लाल आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला पर ऊँ वायु पुत्राय नम: मंत्र की 7 माला जाप करें। जाप के उपरांत हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं। पूजा के उपरांत भोग गरीब कन्याओं में बांट दें। जीवन की संपूर्ण दुर्घटनाओं और बीमारी से पीछा छुटेगा।
• बीमारी से पीछा छुड़ाने के लिए हर रोज अपने पूजा स्थान में शुद्ध आसन पर बैठकर गाय का शुद्ध घी का दीपक जलाकर शुद्ध ऊँ ह्रीं मं मंगलाय नम: मंत्र की 3 माला जाप करें।
• प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर बूंदी का प्रसाद चढ़ाकर गरीब कन्याओं में श्रद्धानुसार बूंदी बांटें।
• गऊशाला में चारा व सरसों की खल दान करें।
पारिवारिक सुख-शांति व बाधा निवारण के लिए
• प्रात:काल सूर्य को जल दें। माता-पिता के चरण छूएं।
• स्वास्थ्य के लिए हनुमान जी का चमेली के इत्र में सिंदूर की प्रतिमा पर लगवाएं।
• पारिवारिक सुख-शांति व शिक्षा में सफलता के लिए अपने घर के ईशान कोण में लाल रंग के पुष्प के पौधे लगाना शुभ रहेगा।
• पारिवारिक सुख-शांति व शिक्षा में उन्नति के लिए सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर गाय का कच्चा दूध अर्पित करें।
• संपूर्ण समस्याओं के निवारण के लिए 3 मुखी दो दानें, 12 मुखी एक दाना और 6 मुखी रुद्राक्ष दो दाना रुद्राक्ष लाल धागे में सोमवार के दिन शुभ महुर्त में धारण करें। स्वच्छता का ध्यान रखें।