Welcome to Shree Shanidham Trust

2019 में श्राद्ध कब से कब तक है।

Submitted by Shanidham

श्रद्धया यत् क्रियते तत्
भाद्र्रपद महीनें की पूर्णिमा एवं आश्विन के कृष्ण पक्ष के पंद्रह दिन, श्राद्धपक्ष अथवा महालय पक्ष कहलाते हैं। ये दिन पूर्वजों और ऋषि-मुनियों के स्मरण वाले दिन माने जाते हैं। श्राद्ध यानी श्रद्धया यत् क्रियते तत्। श्रद्धा से जो किया जाता है, उसे श्राद्ध कहते हैं। 
श्राद्ध शुरू होने की तिथि को लेकर अभी तक कई लोग असमंजस हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि श्राद्ध 13 सितंबर से शुरू हो रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि श्राद्ध शुरू होने की सही तारीख 14 सितंबर है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर श्राद्ध शुरू होने की सही तारीख क्या है और श्राद्ध में पड़ने वाली चार प्रमुख तिथियां कौन सी हैं.
अनंत चतुर्दशी के बाद पूर्णिमा आती है जो कि आज है और आज यानी 13 सितंबर से ही श्राद्ध शुरू हो चुके हैं. हालांकि प्रतिपदा की तिथि 14 सितंबर है. इन दिनों में पितृों को पिण्ड दान और तिलांजलि कर उन्हें संतुष्ट करते हैं. श्राद्ध के इन 16 दिनों में लोग अपने पितरों को जल देते हैं और उनकी मृत्यु तिथि पर श्राद्ध करते हैं. आइए आपको आपको बताते हैं श्राद्ध में चार प्रमुख दिन कौन से हैं.
किस दिन होगा किसका श्राद्ध
1. पंचमी श्राद्ध- जिन लोगों की मृत्यु पंचमी तिथि को हुई हो या जो कुंवारे ही मृत्यु की गोद में समा गए हों पंचमी पर उनका श्राद्ध किया जाता है. इस बार यह श्राद्ध 18 तारीख को है.
2. नवमी श्राद्ध- मातृ नवमी के नाम से प्रचलित नवमी पर दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध हो जाता है. इस बार यह तिथि 22 सितंबर को पड़ रही है.
3. चतुर्दशी श्राद्ध- किसी दुर्घटना या अकाल में होने वाले परिजनों का श्राद्ध चतुर्दशी को किया जाता है. इस बार यह तिथि 27 सितंबर को पड़ रही है
4. सर्वपितृ अमावस्या-  जिन लोगों की मृत्यु के दिन-तारीख तय न हों उनका श्राद्ध आमावस्या को किया जाता है, जो कि इस बार 28 सितंबर को किया जाएगा.
श्राद्ध के दिन
13 सितंबर- पूर्णिमा श्राद्ध
14 सितंबर- प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध
15 सितंबर- द्वितीया तिथि का श्राद्ध
16 सितंबर– तृतीया तिथि का श्राद्ध
17 सितंबर- चतुर्थी तिथि का श्राद्ध
18 सितंबर- पंचमी, महा भरणी का श्राद्ध
19 सितंबर- षष्ठी तिथि का श्राद्ध
20 सितंबर- सप्तमी तिथि का श्राद्ध
21 सितंबर- अष्टमी तिथि का श्राद्ध
22 सितंबर- नवमी तिथि का श्राद्ध
23 सितंबर- दशमी तिथि का श्राद्ध
24 सितंबर- एकादशी तिथि का श्राद्ध
25 सितंबर- द्वादशी तिथि का श्राद्ध
26 सितंबर- त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध
27 सितंबर- चतुर्दशी मघा श्राद्ध तिथि का श्राद्ध
28 सितंबर- सर्वपित्र अमावस्या का श्राद्ध