Welcome to Shree Shanidham Trust

धरती पर सभी मनुष्य एक समान है: परमहंस दाती महाराज

Submitted by Shanidham

किशनगढ़ 30 अप्रैल-- सर्व हिंदू समाज की तरफ से रविवार को सूरज देवी पाटनी सभागार के पास स्थित मैदान पर संपन्न सामाजिक समरसता महायज्ञ में 1151 जोड़ों ने विश्व कल्याण व सकल हिंदू समाज में व्याप्त छुआछूत रुपी बुराई को समाप्त करने के लिए बनाई गई 300 यज्ञ वेदिकाओं पर लगभग 1600 से अधिक जोड़ो ने आहुतियां दी। इस दौरान यज्ञ वेदिकाओं के सभी तीन सौ कुंडिय पर मंत्रोचार के साथ यजमानो से  आहुतियां दिलाई गई व विश्व कल्याण का संकल्प कराया गया।
समाज में नहीं कोई भी ऊंचा-- नीचा-- इस दौरान मंच पर विराजित श्री शनिधाम पीठाधीश्वर निजस्वरूपानंदपुरी दाती महाराज, ब्रजधाम सिद्ध पीठाधीश्वर मुनिराज फरीदाबाद व भागवताचार्य संत घनश्याम दास महाराज सहित सभी संत--महंतों ने अपने उद्बोधन में भारत माता की जयघोष के साथ समाज में ऊंच-नीच का भेद मिटाने पर जोर देते हुए सर्व हिंदू समाज में एकता स्थापित करने का आह्वान किया । श्री दाती महाराज ने विशेष सम्मान देकर कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी नारायण सोनगरा निवेदक दिनेश सिंह राठौड़ सह संयोजक शंभू शर्मा विशेष कुमावत एवं समरसता प्रमुख रामलाल पुष्कर का इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सफलता पर साफा एवं शॉल ओढाकर विशेष सम्मान किया  ।
इस मौके पर दाती महाराज ने मौजूद श्रद्धालुओं से कहा कि धरती पर सभी मनुष्य एक समान है, सभी समाज में बराबर है।  ऐसे में हम सबको मिलकर छुआछूत व भेदभाव रूपी बुराई को समाप्त कर समरसता का भाव स्थापित करना चाहिए । इससे पूर्व संघ के वरिष्ठ प्रचारक तुलसीनारायण ने समाज में हो रही भेदभाव की भावना के विरुद्ध संघ सदा सर्वहित को साथ मानव कल्याण के लिए कार्य करता है और सभी मानुष को करना भी चाहिए सभी को साथ लेकर भी चलना चाहिये पर जोर दिया, रामलाल पुष्कर, राज्य गायत्री परिवार से जुड़े ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व संभागीय आयुक्त कोटा दीपक नंदी, गायत्री चेतना परिवार से जुड़े एस.एन. पारीक, कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, निवेदक सभापति नगर परिषद दिनेश सिंह राठौड़, सह संयोजक शंभू शर्मा, विशेष कुमावत, श्याम मनोहर पाठक, विमल बड़जात्या, पवन जोशी, मनोज आर्य, दीपक गोयल, अशोक सोनगरा, करतार चौधरी, हरक चंद कुमावत, प्रहलाद कुमावत, आशीष जांगिड़, विनोद झंवर, वीरेंद्र शर्मा, महेंद्र नागा, घासीराम चौधरी, जगदीश चावला, राधेश्याम सिसोदिया,राजू दरडा, नीतू बलदुआ, शिमला कुमावत, सरोज मालू, बिंदु सोमानी व संतोष पारीक सहित गायत्री परिवार से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पधारे हुए संत महात्माओं व अतिथियों का माल्यार्पण कर ऊपरणा व शाल ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया।


सौहार्द्र बनाए रखने की कामना
इस मौके पर समाज में सौहार्द्र बनाए रखने की कामना के साथ परिवार, समाज, राज्य और देश में सांप्रदायिक सद्भाव और खुशहाली बनाए रखने के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता को नमन कर अरणी मंथन के साथ वेदियों पर अग्नि प्रज्वलित की गई। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां देकर सर्व कल्याण की कामना की।

ये रहे मौजूद-- कार्यक्रम में  नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़ विधायक सुरेश टांक, , अनुष्ठान संयोजक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, सह संयोजक शंभू शर्मा व विशेष कुमावत, मां भारती रक्षा मंच अध्यक्ष डॉ. विनय सिंह चौहान, संजय कुमार भाटिया, राजेंद्र आचार्य, अमित सोनी, जितेंद्र मौलासर, अश्वनी परिहार, अशोक कुमार, नवीन शर्मा, सत्येंद्र कुमार, बिंदु सोमानी, वीरेंद्र शर्मा, पवन जोशी एडवोकेट राजेंद्र आचार्य विनोद झंवर जगदीश चावला प्रभु दयाल कुमावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पाँच हजार ने पाई पंगत महाप्रसादी-- सामाजिक समरसता महायज्ञ की पूर्णाहुति व आरती के बाद अनुष्ठान में पधारे हजारों लोगों ने सूरज देवी पाटनी सभागार में पंगत में बैठाकर स्काउट गाइड प्रमुख वीरेंद्र शर्मा की स्काउट टीम ने प्रेम पूर्वक महा प्रसादी में भोजन करवाया 
पुलिस प्रशासन व सामाजिक संगठनों का मिला पूरा सहयोग-- कार्यक्रम में आयोजकों को पुलिस, प्रशासन सहित सामाजिक संगठनों का भी पूरा सहयोग मिला ।
दूरदराज से आए लोग-- सर्व कल्याण के लिए आयोजित हुए सामाजिक समरसता महायज्ञ में आहुति देने के लिए किशनगढ़ के अलावा डीडवाना, लाडनूं, पुष्कर, ब्यावर, अजमेर, केकडी, मसूदा व विजयनगर सहित दूरदराज से आये सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।
सर्व समाज के मौजूद रहे लोग सर्व समाज के सर्व समाज में बंजारा समाज जांगिड़ समाज कोली समाज लोहार समाज अग्रवाल समाज जीनगर समाज कुमावत समाज सेन समाज माहेश्वरी समाज वाल्मीकि समाज लोहार समाज बंजारा समाज साहू समाज मेहरा समाज माली समाज सोनी समाज आदि ने सामुहिक आहुति दी


18 समितियों के प्रमुख व्यवस्थाओं में जुटे
कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीनारायण सोनगरा के नेतृत्व में 18 समितियों के प्रमुख व्यवस्थाओं में जुटे रहे। गायत्री परिवार की महिला मंडल में शोभा कुमावत, सरोज कंवर, राजेश कंवर राठौड़, भंवर कंवर राठौड़, छगन कंवर राठौड़, उमा पारीक, श्वेता गुप्ता, डॉक्टर हेमलता सरस्वती, रेणुका साहू, शकुंतला, नीतू बलदेवा और 18 समितियों के समिति प्रमुख डॉ विनय सिंह चौहान, पवन जोशी, दौलत सोनी, अशोक सोनगरा, एडवोकेट राजेंद्र आचार्य, एडवोकेट शरद पारीक, राधेश्याम सिसोदिया, जगदीश, दिनेश लखन, विनोद जवार, अश्विनी परिहार, प्रहलाद कुमावत, हरकचंद कुमावत, चावला अजय, दीपक गोयल, मनोज आर्य समेत अन्य सदस्यों ने सर्व समाज के इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाई।